Fashion

MP Assembly Elections 2023 Bjp Candidate Rajesh Sonkar Claimed To Have Won By 25000 Votes Ann


MP Election 2023: भारतीय जनता पार्टी ने आगामी चुनाव के लिए अपनी पहले सूची जारी कर दी है. इसमें सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक डॉ. राजेश सोनकर को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है. नाम की घोषणा होने के बाद डॉ. राजेश सोनकर जावरा कंपाउंड स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान पार्टी के इंदौर संभाग प्रभारी राघवेंद्र गौतम भी उपस्थित रहे. सभी ने राजेश सोनकर की जीत की कामना की.

चौंकाने वाला निर्णय लेते हुए भारतीय जनता पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश की 39 विधानसभा सीटों के उम्मीदवार घोषित कर दिए. विधानसभा चुनाव नवंबर अंत में संभावित हैं. ऐसे में पार्टी ने उन सेट ऑन के उम्मीदवार घोषित किया, जहां वर्ष 2018 के पिछले चुनाव में पार्टी को कम अंतर से हार का सामना करना पड़ा था.

समर्थकों ने उम्मीदवार को किया स्वागत 
पार्टी ने इंदौर के जिला अध्यक्ष ग्रामीण डॉ राजेश सोनकर को सोनकच्छ से उम्मीदवार घोषित किया. उम्मीदवारी घोषित होने के बाद डॉ. राजेश सोनकर जब जावरा कंपाउंड स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे तो वहां समर्थकों ने उनका स्वागत किया.

उम्मीदवारी घोषित होने के बाद डॉ. राजेश सोनकर अपनी जीत के प्रति आश्वस्त नजर आए. उन्होंने कहा कि पार्टी ने काफी सोच विचार कर अभी से उम्मीदवार तय कर दिए हैं. इससे प्रत्याशियों को भी जनता से संपर्क करने के लिए समय मिलेगा.

सोनकच्छ सीट कितनी चुनौतीपूर्ण होगी
सोनकच्छ से वर्तमान में पूर्व मंत्री कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा विधायक है. ऐसे में सोनकच्छ सीट कितनी चुनौतीपूर्ण होगी. इस पर डॉ राजेश सोनकर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने कामों को जनता के बीच पहुंचाएगी. कांग्रेस ने पिछली बार भ्रम और झूठ फैलाकर जीत हासिल की थी, लेकिन इस बार जीत बीजेपी की ही होगी. पार्टी कार्यालय पर इस दौरान पार्टी के संभागीय प्रभारी राघवेंद्र गौतम भी उपस्थित रहे. 

बीजेपी कार्यालय पर अचानक हलचल बढ़ गई
उन्होंने भी बीजेपी प्रत्याशियों के जीत की उम्मीद जताई. समय से पहले प्रत्याशी घोषित करने की पार्टी की रणनीति पर उन्होंने कहा कि यह काफी अच्छा निर्णय है और इससे प्रत्याशी बेहतर तरीके से जनता के बीच अपनी बात रख पाएंगे. फिलहाल प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने के बाद बीजेपी कार्यालय पर अचानक हलचल बढ़ गई. कई कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय पहुंचे और यहां बड़े नेताओं से उन्होंने मुलाकात भी की.

ये भी पढ़ें: MP Election 2023: बीजेपी के पूर्व MLA आंचल सोनकर ने तत्कालीन एसपी पर क्यों लगाए गंभीर आरोप, क्या है पूरा मामला?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *