Fashion

MP Assembly Election 2023 Heli Ambulance Will Deployed In Balaghat Mandla And Dindori Districts On MP Election Ann


MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में निर्विघ्न और शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव (Assembly Election) करवाने के लिए निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने कमर कस ली है. पर्याप्त सुरक्षा इन्तेजामों को सुनिश्चित करने के साथ आयोग ने राज्य सरकार को हेली एम्बुलेंस (Helicopter Ambulance) की तैनाती के लिए कहा है. हेली एम्बुलेंस मध्य प्रदेश के तीन संवेदनशील जिलों में मतदान के दिन तैनात किए जाएंगे.

भारत चुनाव आयोग ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि नक्सल प्रभावित तीन जिलों बालाघाट, मंडला और डिण्डौरी में विधानसभा चुनाव के दौरान हेली एम्बुलेंस (Helicopter Ambulance) तैनात करे. राज्य का विमानन विभाग निजी क्षेत्र से किराये पर लेकर इन हेली एम्बुलेंस को तीनों जिलों में तैनात करेगा. इनके किराये की प्रतिपूर्ति भारत चुनाव आयोग करेगा.

इस लिए तैनात किया जाएगा हेली एम्बुलेंस
बताया गया है कि इन तीन हेली एम्बुलेंस की तैनाती विधानसभा चुनावों की पूरी अवधि के दौरान नहीं बल्कि सिर्फ मतदान के दिन तैनात किया जाएगा. इससे अनावश्यक किराये का भार पड़ेगा. जिस दिन मतदान होगा, उसी दिन के लिये ये हेली एम्बुलेंस तैनात किये जायेंगे जिससे किसी मतदानकर्मी या अन्य सरकारी सेवक के हताहत होने पर उसे तुरन्त वायुमार्ग से महानगरों के बड़े अस्पतालों में ले जाया जा सके. इससे उसे समय पर बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जा सकेगा.

नक्सल प्रभावित क्षेत्र चुनाव आयोग के लिए बनी चुनौती
यहां बताते चले कि नक्सली प्रभावित इलाकों में चुनाव कराना निर्वाचन आयोग के लिए हमेशा से चुनौतीपूर्ण पूर्ण रहा है. मध्य प्रदेश के मंडला, डिंडोरी और बालाघाट जिले के नक्सली प्रभावित इलाकों में उग्रवादी संगठन चुनाव बहिष्कार की अपील करते रहे हैं. पूर्व में उनके द्वारा पोलिंग पार्टियों पर हमले की घटनाएं भी हुई है. इसी वजह से निर्वाचन आयोग इन जिलों में सतर्कता बतौर एक्स्ट्रा फोर्स की तैनाती के साथ हेली एम्बुलेंस की व्यवस्था कर रहा है.

ये भी पढ़ें: MP News: न्याय यात्रा लेकर भोपाल पहुंचीं डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे को पुलिस ने रोका, धारा 151 के तहत भेजा जेल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *