MP Assembly Election 2023 Digvijaya Singh Statement On Jyotiraditya Scindia Congress BJP | MP Election 203: सिंधिया के नहीं होने से कांग्रेस पर पड़ेगा फर्क? जानें
MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर बयान दिया है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करेगी और ज्योतिरादित्य सिंधिया की अनुपस्थिति से पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत के दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा, “पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने सिंधिया की बदौलत नहीं बल्कि अपने दम पर बड़ी संख्या में सीटें जीतीं थीं. अगर आप (2020 में) उपचुनावों के नतीजे देखें तो साफ पता चलता है कि पार्टी के पक्ष में उतने खराब परिणाम नहीं आए हैं.
‘कांग्रेस एकजुट होकर लड़ रही चुनाव’
पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने आगे कहा, “ग्वालियर और मुरैना में हमनें (कांग्रेस पार्टी ने) स्थानीय निकाय चुनाव जीते हैं. इसलिए इसका पूरा श्रेय सिंधिया को देना ठीक नहीं है.” कांग्रेस पार्टी ने 2018 में एक होकर चुनाव लड़ा था और इस बार भी पार्टी पूरी एकजुटता के साथ चुनाव लड़ रही है.”
बता दें कि मध्य प्रदेश में 2018 में संपन्न विधानसभा चुनाव में जीत के बाद, कांग्रेस ने 15 साल के अंतराल में राज्य में कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार बनाई. लेकिन मार्च 2020 में सिंधिया और उनके प्रति वफादार विधायकों के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने पर कांग्रेस की सरकार गिर गई.
‘लोग बीजेपी सरकार से नाराज’
विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की तैयारियों के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा, “पहली बात तो यह है कि लोग बीजेपी सरकार से बहुत नाराज हैं और यह कहने वाला मैं अकेला व्यक्ति नहीं हूं. ऐसा तो मीडिया भी कह रहा है.” उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में सत्ता विरोधी लहर है और लोग बीजेपी से तंग आ चुके हैं. वहीं कांग्रेस ने इस बार काफी तैयारी की है.”
‘अच्छे नतीजे मिलने का भरोसा’
सिंह ने कहा, “हमने पार्टी के उम्मीदवारों के खिलाफ विद्रोह को प्रभावी ढंग से नियंत्रित किया है और अब केवल सात से आठ बागी ही चुनाव लड़ रहे हैं. इसलिए, इस बार हमारी तैयारी और जिस तरह से हमने स्थिति को नियंत्रित किया है, मुझे इस बार अच्छे नतीजे मिलने का भरोसा है.”
ये भी पढ़ें