MP Assembly Election 2023 Digvijaya Singh Demands Removal Of Bhind Collector | MP Election 2023: ‘काउंटिंग से पहले कलेक्टर को हटाओ,’ दिग्विजय सिंह ने चुनाव आयोग को लिखा लैटर, बोले
MP Assembly Election 2023: कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने बुधवार को भिंड (Bhind) कलेक्टर को हटाने की मांग की है. दिग्विजय सिंह ने भिंड के कलेक्टर पर ये आरोप लगाया है कि उन्होंने मध्य प्रदेश चुनाव में निर्वाचन ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों को मतपत्र जारी नहीं किए और उन्हें मताधिकार से वंचित रखा. इतना ही नहीं कांग्रेस नेता ने इस विषय में मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा है.
उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखे अपने पत्र में आरोप लगाए हैं कि भिंड जिले की लहार सीट पर घोर अनियमितताएं हुई हैं. दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि यहां 500 से ज्यादा लोग जो चुनाव ड्यूटी में लगे थे, उन्हे डाक मतपत्र जारी ही नहीं किए गए. कांग्रेस नेता ने कहा कि जिन सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव संचालन में लगाई गई, उन्हें डाक मतपत्र जारी होने थे, लेकिन 500 से ज्यादा सरकारी सेवक जिन्होंने फॉर्म-12 के तहत आवेदन किया, उन्हें डाक मतपत्र ही जारी नहीं हुए.
दिग्विजय सिंह ने क्या कहा
दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि 11 नवंबर को इसकी शिकायत की गई थी, लेकिन इस पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई. इसके चलते 500 से अधिक कर्मचारी अपने मताधिकार के प्रयोग से वंचित रह गए. इतना ही नहीं पूर्व सीएम ने ये भी आरोप लगाया कि वोटिंग के दिन कांग्रेस के पोलिंग एजेंट्स को मदान केंद्रों के अदंर जाने की इजाजत नहीं दी गई. कुछ बूथ पर जो एजेंट्स अंदर थे, उन्हें पीठासीन अधिकारियों और सुरक्षाबलों ने बाहर निकाल दिया.
दिग्विजय सिंह ने मांग की है कि भिंड कलेक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उनका ट्रांसफर किया जाए. साथ ही काउंटिंग वाले दिन लहार सीट पर अतिरिक्त व्यवस्थाएं की जाएं. लहार सीट से विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता डॉक्टर गोविंद सिंह मैदान में हैं, जबकि बीजेपी ने यहां से अबरीश शर्मा को टिकट दिया है.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply