Fashion

MP Assembly Election 2023 Criminal Cases Registered Against 93 MLAs In Madhya Pradesh ADR Report


MP Elections 2023: मध्य प्रदेश के 230 विधायकों में से कम से कम 93 के खिलाफ आपराधिक मामले हैं, जिनमें से 52 कांग्रेस के और 39 सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और मध्य प्रदेश इलेक्शन वॉच ने सभी 230 मौजूदा विधायकों के आपराधिक, वित्तीय और अन्य पृष्ठभूमि विवरणों के विश्लेषण के आधार पर गुरुवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी. रिपोर्ट में कहा गया है कि, विश्लेषण किए गए 230 मौजूदा विधायकों में से 93 (40 प्रतिशत) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं.

कांग्रेस में बीजेपी से ज्यादा दागी विधायक
इनमें से 47 (20 प्रतिशत) मौजूदा विधायकों ने गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं. एक मौजूदा विधायक ने आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या से संबंधित मामले की घोषणा की है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि, छह मौजूदा विधायकों ने आईपीसी की धारा 307 के तहत हत्या के प्रयास से संबंधित मामलों की घोषणा की है. महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित विधायकों के खिलाफ मामलों पर प्रकाश डालते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि, दो मौजूदा विधायकों ने आईपीसी की धारा-354 के तहत मामले घोषित किए हैं.

बीजेपी के 39 विधायकों ने स्‍वीकारा आपराधिक मामला
इसमें यह भी कहा गया है कि, बीजेपी के 129 विधायकों में से 39 (30 फीसदी), कांग्रेस के 97 विधायकों में से 52 (54 फीसदी), बसपा के एकमात्र विधायक और तीन निर्दलीय विधायकों में से एक (33 फीसदी) ने अपने हलफनामे में उनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले चलने की बात स्‍वीकार की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि सत्तारूढ़ बीजेपी के 129 विधायकों में से 20 (16 प्रतिशत), कांग्रेस के 97 विधायकों में से 25 (26 प्रतिशत), बसपा के एकमात्र विधायक और तीन निर्दलीय विधायकों में से एक ने खुद अपने हलफनामे में उनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज होने की घोषणा की है.

ये भी पढ़े: MP Election 2023: आज से हाईटेक रथ से बीजेपी का चुनाव प्रचार शुरू, प्रदेश की 230 विधानसभा में होगी 2300 रथ सभाएं, क्या है इसमें खास?

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *