MP Assembly Election 2023 Congress Leader Randeep Surjewala Countered On Bjp Leader VD Sharma Statement Ann | MP Elections 2023: वीडी शर्मा के बयान पर सुरजेवाला का पलटवार, कहा
MP Assembly Election 2023: प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा के भगवान राम के होर्डिंग वाले बयान कांग्रेस चुनावी प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने पलटवार किया है. सुरजेवाला ने कहा कि भगवान श्री राम आस्था का केन्द्र हैं, राजनीति का नहीं. उन्होंने कहा कि राम दलगत राजनीति का हिस्सा नहीं हो सकते. कांग्रेस चुनाव प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी सरकार में हुए सबसे ज्यादा घोटाले हुए हैं.
समर्थन मूल्य छुपा कर किसानों की योजनाओं पर ताला लगाया है. शिवराज सरकार के 18 साल को दमनकारी किसान विरोधी के रूप में प्रदेश के इतिहास में याद रखा जाएगा. बीजेपी और शिवराज सरकार ने किसानों के साथ हमेशा छल किया. किसान की लागत से कम से कम होने पर शिवराज तालियां बजाते हैं.
समर्थन मूल्य का ‘‘सच छिपाया’’!
किसानों की योजनाओं पर ‘‘ताला लगाया’’!शिवराज सिंह चौहान है ‘‘रेडियो गप्पिस्तान’’ ,
धोखा है भाजपाई पहचान!कांग्रेस सरकार देगी स्वामीनाथन से ज्यादा समर्थन मूल्य!
भाजपा के छल को उजागर करता हमारा ब्यान👇 pic.twitter.com/pEHDGIoPgR
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) October 28, 2023
किसानों के साथ किया धोखा
सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है. केंद्रीय सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल खरीदने की घोषणा करती है और राज्य सरकार फसलों को आधे दाम में खरीद रही. बीजेपी ने किसान कल्याण विभाग को किसान दुर्दशा विभाग बना दिया. 30 योजनाओं में से 19 योजनाओं में शिवराज सरकार ने किसान कल्याण योजना में नहीं दिया एक पैसा. किसान परिवार की आय 277 रुपए प्रतिदिन, किसान सम्मान निधि बनी अपमान निधि. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कई किसानों का नाम सम्मान निधि से हटा दिए हैं.
8 लाख किसानों को नहीं मिला सम्मान
सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश में अब तक 8 लाख 57 हजार 203 किसानों को नही मिलेगा सम्मान निधि का पैसा नहीं मिला है. सुरजेवाला ने कमलनाथ-दिग्विजय सिंह को जय-वीरू बताते हैं. उन्होंने कहा क शोले फिल्म के धर्मेंद्र और अमिताभ जैसी दोस्ती है कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की. गब्बर सिंह ने कई बार तोड़ने का प्रयास किया, गब्बर सिंह कभी नहीं हुआ तोड़ने में सफल नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें: MP Election 2023: भोपाल की इन सीटों पर बागी नेता बिगाड़ेंगे कांग्रेस-बीजेपी का खेल? नाराजगी बढ़ा सकती है मुश्किलें!