Fashion

MP Assembly Election 2023 Congress Called Kamal Nath Spider Nath See Viral Video ANN


Congress Makes Kamal Nath Spider Man: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव अब कुछ ही दिनों में होने वाला है. ऐसे में प्रदेश का सियासी तापमान बढ़ हुआ है. एक तरफ टिकट दिए जा रहे हैं, दूसरी ओर नाराज और नाखुश नेता कहीं दबी तो कहीं खुली जुबां में विरोध के बिगुल बजा रहे हैं. साथ ही जहां टिकट नहीं बंटे हैं, उन सीटों पर अभी भी नेता-जनता टकटकी लगाए पार्टी नेतृत्व की तरफ देख रहे हैं. इस चुनावी टेंशन के बीच कांग्रेस पार्टी ने कार्टून के जरिए पूर्व सीएम कमलनाथ को सुपर नाथ बताया है. 

दरअसल, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब कार्टून की भी एंट्री हो गई है. सोशल मीडिया पर एक कार्टून तेजी से वायरल हो रहा है. इस कार्टून के जरिए कांग्रेस ने बीजेपी को घेरने का प्रयास किया है. इस कार्टून में स्पाइडरमैन के रोल में कमलनाथ नजर आ रहे हैं. कमलनाथ हनुमान जी की प्रतिमा के सामने खड़े होकर कह रहे हें कि, भगवान मुझे शक्ति दो ताकि में मध्य प्रदेश की भलाई और कल्याण का काम कर सकूं और प्रदेशवासियों को न्याय दिला सकूं, जिस पर हनुमान जी ने तथास्तु और कमलनाथ स्पाइडरमैन के रूप में नजर आ गए.



वीडियो में क्या है?

जनता- मेरे ऊपर ये कर्जा बोझ बन गया है अब कैसे बेटी की फीस भरू और कैसे घर चलाऊं.  
कमलनाथ- मैं करुंगा हर किसान का कर्ज माफ, हर बहन को 1500 रुपए और 500 रुपए में गैस सिलेंडर देकर बनाऊंगा सशक्त. 
जनता- आमदानी कम और बिल अधिक, अब कहां से दें, अब कौन करेगा हम गरीबों के घर रोशन.
कमलनाथ- मैं करुंगा 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ और 200 यूनिट तक हॉफ. मैं करुंगा तुम्हारा घर रोशन. 
जनता- हम युवाओं को रोजगार कौन देगा, कैसे आगे बढ़ेंगे.
कमलनाथ- मैं दूंगा हर युवा को रोजगार और पिछड़े को मिलेगा आरक्षण का लाभ. 
जनता- महाकाल कॉरिडोर में करोड़ों का भ्रष्टाचार, आंधी तूफान में टूट गईं सप्तऋषि की मूर्तियां, बीजेपी सरकार ने तो भगवान को भी नहीं छोड़ा, इस भ्रष्टाचार से हमें कौन मुक्ति दिलाएगा.
कमलनाथ- वादा करता हूं कि इस भ्रष्ट सरकार से मुक्ति दिलाऊंगा और जिन्होंने भगवान से भी छल कर लिया मैं उनको नहीं छोडूंगा. 
जनता- हम गरीब आदिवासी हैं भजापा नेता ने मेरे पति पर पेशाब कर दिया, हमें कौन न्याय दिलाएगा, बीजेपी नेता ने मेरी बेटी से बलात्कार किया, हमारे लिए कौन लड़ेगा. 
कमलनाथ- मैं दिलाऊंगा तुम्हें न्याय और लडूंगा तुम्हारी लड़ाई.

ये भी पढ़ें: MP Elections 2023: वीडी शर्मा के बयान पर सुरजेवाला का पलटवार, कहा- ‘भगवान राम आस्था का केंद्र हैं राजनीति का नहीं’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *