MP Assembly Election 2023 Chief Electoral Officer Anupam Rajan Said Strong Room Is Safe | MP Election 2023: काउंटिंग से पहले MP के मुख्य निर्वाचन अधिकारी बोले
MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में तीन दिसंबर चुनावी नतीजे आएंगे. इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने आश्वस्त किया है कि स्ट्रांग रूम पूरी तरह सुरक्षित हैं और सभी स्ट्रांग रूम पर सेंट्रल फोर्स की व्यवस्था है.
अनुपम राजन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार 80 साल से अधिक और दिव्यांग मतदाताओं के लिए घर से मतदान करवाया गया था. 80 वर्ष से अधिक उम्र के लोग जिन्होंने घर से मतदान किया उनकी संख्या 51,259 है. जिन दिव्यांग मतदाताओं ने घर से मतदान किया उनकी संख्या 12,093 है. जो अतिआवश्यक सेवाओं के लोग थे उनमें से 1,113 लोगों ने होम वोटिंग का लाभ लिया, जिसमें फायर, मेडिकल आदि को शामिल किया गया था.