MP Assembly Election 2023 Case Filed Against BJP Candidate Bhagat Singh Netam From Baihar Seat ANN
MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान के बाद प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. शुक्रवार को मतदान के दौरान बालाघाट जिले में बैहर सीट से बीजेपी उम्मीदवार भगत सिंह नेताम पर मुकदमा दर्ज हुआ है. बीजेपी प्रत्याशी पर कांग्रेस कार्यकर्ता को जान से मारने की धमकी देने का आरोप है. भगत सिंह नेताम का एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बिरसा पुलिस ने नेताम समेत 10 समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोप है कि कांग्रेस नेता उमेश मेश्राम के घर पर गाली-गलौज की गई.
वोटिंग के दौरान बीजेपी प्रत्याशी पर मामला हुआ दर्ज
वायरल ऑडियो में बीजेपी प्रत्याशी भगत नेताम को धमकी देते हुए सुना जा सकता है. उमेश मेश्राम को सफेद कपड़ा तैयार रखने की बात भी कही जा रही है. कांग्रेस प्रत्याशी संजय उइके ने आरोप लगाया कि बीजेपी प्रत्याशी और समर्थकों ने जाति विशेष के व्यक्ति से मारपीट भी की. पुलिस ने नेताम के अलावा सब्बू जायसवाल, महेश वरलानी, मनीष अग्रवाल, गोलू यादव, ताम्रध्वज, डहरवाल, हिरऊ पंचतिलक, घनश्याम मानेश्वर, शीतल सादेश्वर, लक्ष्मण मरकाम और बिसेन धुर्वे पर धारा 507 का मामला दर्ज किया है.
कांग्रेस कार्यकर्ता को धमकी देने का ऑडियो वायरल
बीजेपी प्रत्याशी भगत नेताम ने ऑडियो की बात से इंकार नहीं किया है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी संजय उइके पर समर्थकों के साथ हमले करने आने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. अतिरिक्त टिप्पणी करने से पुलिस ने इंकार कर दिया. बता दें बालाघाट जिले में मतदान का नया रिकॉर्ड बना है. निर्वाचन आयोग के मुताबिक 85.23 प्रतिशत वोटिंग हुई है. आंकड़ों के मुताबिक बैहर में 84.81 फीसद, लांजी में 84.50 फीसद, परसवाड़ा में 86.37 फीसद, बालाघाट में 83.84 फीसद, वारासिवनी में 85.33 फीसद और कटंगी में 86.83 फीसद मतदान दर्ज किया गया. वोटिंग के बाद अब प्रत्याशियों की नजर 3 दिसंबर को आनेवाले नतीजों पर है.