MP Assembly Election 2023 BJP Teach Vote Counting To Candidates And Polling Agents After Congress Ann
MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को हुए मतदान के बाद अब सभी दल तीन दिसंबर को होने वाली मतगणना की तैयारियों में जुट गए हैं. इसके लिए राजनीतिक दल अपने-अपने प्रत्याशियों और एजेंट्स को ट्रेनिंग देकर उन्हें मतगणना से जुड़ी बारीकियां बता रहे हैं. दो दिन पहले कांग्रेस (Congress) ने भोपाल (Bhopal) में अपने प्रत्याशियों की ट्रेनिंग आयोजित की थी. वहीं अब बीजेपी (BJP) भी दो दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम करने जा रही है.
बीजेपी का यह दो दिन का ट्रेनिंग प्रोग्राम 29 और 30 नवंबर को आयोजित किया जा रहा है. इस दो दिनी बैठक में प्रत्याशियों और एजेंट्स को मतगणना से जुड़े जरूरी टिप्स दिए जाएंगे. बीजेपी हाई कमान ने इसके लिए सभी जिलों में निर्देशिका भी तैयार कराई है. बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल के अनुसार, दो दिन पहले ही प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा वर्चुअल बैठक से सभी जिलों में तैयारियों की समीक्षा कर चुके हैं.
कांग्रेस दे चुकी है ट्रेनिंग
प्रत्याशियों और एजेंट्स को ट्रेनिंग के मामले में कांग्रेस ने बीजेपी से पहले बाजी मार ली. कांग्रेस ने दो दिन पहले ही भोपाल में ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित कर सभी 230 प्रत्याशियों और एजेंट्स को टिप्स दी. कांग्रेस की यह ट्रेनिंग दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी. पहली शिफ्ट सुबह 11 बजे से शुरू की गई थी. इस शिफ्ट में रीवा, शहडोल, जबलपुर, ग्वालियर-चंबल संभाग के कांग्रेस प्रत्याशियों और एजेंट्स को ट्रेनिंग दी गई, जबकि दूसरी पाली 2:30 बजे से शुरू हुई. इसमें इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल और सागर संभाग के प्रत्याशियों को ट्रेनिंग दी गई.
ट्रेनिंग में दी यह जानकारी
इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में प्रत्याशियों के साथ पोलिंग एजेंट भी मौजूद रहे. कांग्रेस ने अपने सभी 230 प्रत्याशियों को बुधवार को भोपाल बुलाया है. सभी 230 कांग्रेस प्रत्याशियों की विशेष ट्रेनिंग में उन्हें तीन दिसंबर को मतगणना के दौरान ईवीएम से जुड़ी किसी भी गड़बड़ी को किस तरह से रोका जाए ये बताया गया. उन्हें बताया गया कि किस तरह काउंटिंग पर नजर के साथ मतगणना केंद्रों पर क्या सावधानी रखी जाए.
वहीं मतगणनों को लेकर बीजेपी भी काउंटिंग एजेंट्स की विशेष पाठशाला लगाने जा रही है. बीजेपी की यह पाठशाला बुधवार से जिला स्तर पर आयोजित होगी. इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी और एजेंट्स को सिखाया जाएगा कि मतगणना के समय पूरी तरह मुस्तैद रहें. किसी भी गड़बड़ी की आशंका पर आपत्ति लें. एजेंट्स को यह भी सीख दी जाएगी कि किसी भी सूरत में किसी दबाव में न आएं.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply