Fashion

MP Assembly Election 2023 AAP Gave Ticket To TV Actress Chahat Pandey From Damoh Seat Ann


Damoh Assembly Constituency AAP Candidate: टीवी कलाकार चाहत पांडेय अब राजनीति में भी अपने हाथ आजमाने जा रही है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने मध्य प्रदेश की दमोह सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है. आप ने सोमवार (2 अक्टूबर) देर शाम जिन 29 विधानसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशी घोषित किये थे, उसमें चाहत पांडेय का नाम भी शामिल है. हाल ही में चाहत पांडे ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन किया था.

यहां बताते चले कि कुछ दिन पहले दमोह शहर से सटी एक ग्राम पंचायत में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चाहत पांडे ने कहा था कि वे विधानसभा से चुनाव लड़ने की इच्छा रखती हैं. उन्होंने कहा कि इतने सालों में उन्होंने देखा है कि लोगों ने बीजेपी और कांग्रेस को कई मौके दिए हैं लेकिन दोनों ही पार्टियों ने दमोह के लिए कुछ नहीं किया. चाहत पांडेय ने यह भी कहा कि अभी तक उनका जो शौक था एक्टिंग का उसे उन्होंने मुंबई जाकर पूरा कर लिया है, वह अब अपनी जन्मभूमि में राजनीति की पारी शुरू करना चाहती है.

दमोह से आप ने चाहत को बनाया उम्मीदवार
दरअसल ,मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव अगले माह में होने की संभावना हैं. चुनाव के ऐलान से पहले राजनीतिक पार्टियां धीरे-धीरे कर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर रही हैं. दमोह विधानसभा सीट से आप ने टीवी सीरियल कलाकार चाहत मणि पांडे को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.आप की प्रत्याशी चाहत पांडेय का जन्म दमोह के चंडी चोपड़ा गांव में हुआ था. उनकी शुरुआती शिक्षा गांव में ही हुई है. बचपन में ही उनके पिता की मौत हो गई थी. 

पवित्र बंधन से की थी करियर की शुरुआत
चाहत पांडेय ने जबलपुर स्थित नवोदय स्कूल से उन्होंने 10वीं की परीक्षा पास की. दमोह के जेपीवी स्कूल में 12वीं तक पढ़ने के बाद उन्होंने इंदौर के बालाजी ग्रुप से अभिनय की ट्रेनिंग ली थी. उसके बाद वो मुंबई चली गईं. चाहत पांडेय ने साल 2016 में टीवी सीरियल की दुनिया में कदम रखा था. उन्होंने ‘पवित्र बंधन’ नाम के एक धारावाहिक से अपने कैरियर की शुरुआत की थी. इसके बाद चाहत ने द्वारकाधीश, तेनालीराम और राधा कृष्ण जैसे टीवी सीरियलों में भी काम किया.

चाहत पांडे को क्यों जाना पड़ा था जेल?
आप की उम्मीदवार चाहत पांडेय के खिलाफ एक चौंकाने वाली जानकारी भी मिली है. बताया जाता है कि साल 2020 में पारिवारिक विवाद के चलते एक आपराधिक मामले में उन्हें मां के साथ जेल जाना पड़ा था. उन पर आरोप था कि अपने मामा के घर में घुसकर मां और 2 नाबालिग भाइयों के साथ मारपीट किया था. दमोह जिले के कोतवाली पुलिस ने चाहत पांडे और उनकी मां भावना पांडे के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया था.

ये भी पढ़ें: MP Election 2023: चुनाव लड़ने को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने खुद खत्म किया सस्पेंस! मंच से दिया ये जवाब



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *