News

MP amritpal singh supported cisf lady constable kulwinder kaur who slapped kangana ranaut


पंजाब के खडूर साहिब से निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह ने हिमाचल के मंडी से बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारने वाली CISF कांस्टेबल का समर्थन किया है. अमृतपाल ने थप्पड़ मारने वाली CISF कांस्टेबल कुलविंदर कौर को बहादुर बताते हुए जमकर तारीफ की है. 

अमृतपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कुलविंदर कौर के समर्थन में पोस्ट की है. इसमें अमृतपाल ने लिखा, ”हम अपनी बहन कुलविंदर कौर के समर्थन में एकजुटता के साथ खड़े हैं. कुलविंदर का साहस पंजाब की बेटियों की ताकत का उदाहरण है.”

Amritpal Singh On Kangana Ranaut: कंगना रनौत के थप्पड़ कांड पर आया अमृतपाल सिंह का रिएक्शन, सुन लेंगी तो BJP सांसद को आ जाएगा गुस्सा

निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह ने लिखा,कंगना रनौत ने बार बार सिख समुदाय, हमारे किसानों और पंजाब की माताओं को अपमानित किया और परेशान किया. कुलविंदर ने हमारे समुदाय के प्रति दिखाए गए अनादर का सम्मान और लचीलेपन के साथ करारा जवाब दिया.

6 जून को हुई थी घटना

बीजेपी सांसद कंगना रनौत को 6 जून को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ की महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मारा था. तब कंगना चुनाव जीतने के बाद पहली बार दिल्ली आ रही थीं. घटना के बाद कंगना ने वीडियो जारी कर बताया था कि उन्हें थप्पड़ मारा गया और गाली दी गई. उन्होंने कहा कि मैं सुरक्षित हूं लेकिन पंजाब में बढ़ते आतंकवाद से चिंतित हूं.

कुलविंदर ने बताई थी हमले के पीछे की वजह

वहीं कुलविंदर कौर का घटना के बाद एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे लोगों को बताती दिख रही हैं कि कंगना रनौत ने किसान आंदोलन के समय कहा था आंदोलन में शामिल महिलाएं 100-200 रुपये लेकर प्रदर्शन कर रही हैं. उस दौरान उन प्रदर्शनकारियों में मेरी मां भी शामिल थीं. इस घटना के बाद कुलविंदर को निलंबित कर दिया था. उनके खिलाफ जांच जारी है. हाल ही में खबर आई थी कि कुलविंदर कौर के बेंगलुरु में ट्रांसफर कर दिया गया. हालांकि, इस पर सीआईएसएफ की तरफ से भी प्रतिक्रया आई थी. सीआईएसएफ ने बताया था, कुलविंदर कौर अभी भी निलंबित है, और उनके खिलाफ विभागीय जांच जारी है. हालांकि, उन्हें उनके अपने पति के साथ बेंगलुरु स्थानांतरित कर दिया गया है, जो सीआईएसएफ में ही हैं.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *