MP 18 year old student died trying to make friend April Fool in indore
April Fool in Indore: इंदौर में अपने दोस्त को कथित तौर पर ‘‘अप्रैल फूल’’ बनाने के दौरान एक किशोर की जान चली गई. नाबालिग ने अपने दोस्त को वीडियो कॉल किया था.
दोस्त को दिखान में गलती से फांसी लगने के कारण 18 वर्षीय छात्र की जान चली गई. पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने बताया कि मल्हारगंज थाना क्षेत्र में अभिषेक रघुवंशी (18) ने सोमवार, एक अप्रैल को अपने एक दोस्त को ‘‘अप्रैल फूल’’ बनाने के लिए वीडियो कॉल किया और गले में फांसी का फंदा डालकर खुदकुशी का दिखावा करने लगा.
उन्होंने बताया, ‘‘इसी दौरान रघुवंशी जिस स्टूल पर खड़ा था, वह गलती से सरक गया. उसके हवा में लटकते ही गले में फांसी का फंदा कस जाने के कारण उसकी मौत हो गई.’’
दंडोतिया ने बताया कि रघुवंशी, प्रशासन के एक अनुविभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) के वाहन चालक का बेटा है.
उन्होंने बताया कि घटनास्थल को सील कर दिया गया है और छात्र के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि रघुवंशी की मौत की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है.