MP में गठबंधन पर बवाल, लेकिन राजस्थान में कांग्रेस ने बढ़ाया ‘हाथ’! जानें किन पार्टियों से चल रही बात
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में कांग्रेस सीपीएम और आरएलडी से सीट बंटवारे पर बात कर रही है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस राजस्थान में सीपीएम के लिए चार और आरएलडी के लिए दो सीटें छोड़ सकती है. राजस्थान में गठबंधन को लेकर यह बातचीत ऐसे समय में हो रही है, जब मध्य प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच खींचतान चल रही है.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच सीट बंटवारे को लेकर मतभेद हो गए थे. इसको लेकर दोनों पार्टियों के बीच बयानबाजी हो रही है. हाल ही में सपा के प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन को साफ कर देना चाहिए कि राज्य में कोई समझौता नहीं होगा.
अखिलेश यादव को कांग्रेस की नसीहत
इस बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने विवाद को कम करने के लिए कहा कि ‘तू तू, मैं मैं’ करने से नुकसान होगा. जनता चाहती है कि उसे बीजेपी से छुटकारा मिले. अजय राय ने कहा कि अखिलेश यादव का चैप्टर क्लोज हो गया है, जो बातें उन्होंने की थी वो सभी सामने आ चुकी हैं. हमने उनकी बातों को मान लिया है. अखिलेश यादव को अब अपने लोगों को दिशानिर्देश देकर काम करना है. जनता ये सब नहीं सुनना चाहती है.
इससे पहले उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने कहा था कि उनकी पार्टी सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है और मध्य प्रदेश में सपा की कोई हैसियत नहीं है.
अखिलेश यादव ने क्या कहा?
वहीं, जब इस बारे में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अगर मध्य प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस उन्हें सीटें देने को तैयार नहीं होती है तो वह उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी बड़े भाई की भूमिका में होगी.
उन्होंने कहा कि अगर उन्हों पता होता कि इंडिया गठबंधन केवल राष्ट्रीय स्तर (लोकसभा चुनाव के लिए) तक ही सीमित है तो उनकी पार्टी मध्य प्रदेश में किसी बैठक के लिए कांग्रेस के फोन कॉल का जवाब नहीं देती. इस दौरान उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि अगर इस समय प्रदेश स्तर पर गठबंधन नहीं किया गया तो भविष्य में भी इस पर गठबंधन नहीं जाएगा.