Fashion

MP: 'जल्द ही मंद‍िरों को अत‍िक्रमण मुक्‍त बनाया जाएगा', एमपी के मंत्री प्रहलाद पटेल का बड़ा बयान



<p style="text-align: justify;"><strong>Madhya Pradesh News: </strong>मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम विभाग मंत्री प्रहलाद पटेल भिंड ज&zwj;िले के दो दिवसीय दौरे पर हैं. पहले द&zwj;िन गुरुवार (5 दिसंबर) को उन्होंने जिला योजना समिति की बैठक को संबोध&zwj;ित किया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि आज की बैठक एक अच्छे वातावरण में संपन्न हुई. कार्य पिछले ढाई साल से पंचायतों में लंब&zwj;ित हैं, उनकी जांच करने के ल&zwj;िए जिला पंचायत के सीईओ को न&zwj;िर्देश द&zwj;िया गया है. सभी मंद&zwj;िरों को अत&zwj;िक्रमण मुक्&zwj;त बनाया जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;">वहीं जनप्रतिनिधियों को विकास कार्यों के लिए अपने क्षेत्र में एक-एक करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है. सिंध रतनगढ़ और कनेरा परियोजना को सुचारू रूप से करने के लिए भी निर्देशित किया. इस मौके पर नवीनीकरण ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा, 52 हजार प्रकरण सौर ऊर्जा के लिए चिन्हित किए गए हैं, इसमें 90 प्रत&zwj;िशत की सब्सिडी के साथ किसान आवेदन कर सकेंगे और एक माह में समिति समस्त बिलों का भुगतान कर मुझे सूचित करेगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मंद&zwj;िरों को अत&zwj;िक्रमण मुक्&zwj;त बनाए</strong><br />वहीं प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि जो भूमिहीन मुक्तिधाम है, उनके लिए अलग से जगह देकर मुक्तिधाम बनवााए जाएंगे और जहां पर नदी के किनारे शवों को जलाने की प्रथा है, वहां भी मुक्तिधाम बनवाए जाएंगे. प्रभारी मंत्री ने कड़े शब्दों में कहा क&zwj;ि जहां पर मुक्तिधाम पर अतिक्रमण है, उसको तुरंत अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा. साथ ही अभियान चलाकर जिन मंदिरों की जमीनों पर कहीं अतिक्रमण है, तो उनको तुरंत खाली कराया जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि भिंड जिले की जिन पंचायतों में मुक्तिधाम के लिए जमीन नहीं है, उनको जमीन उपलब्ध कराकर मुक्ति धाम का निर्माण किया जाएगा. उमरी टोल प्लाजा को लेकर मंत्री ने कहा कि टोल प्लाजा पर निकासी में परेशानी आ रही है. मेरी अगली मीटिंग तक उमरी प्लाजा पर टोल का कार्य शुरू हो जाएगा. इस मौके पर मंत्री पटेल के अलावा, कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला, भिंड के विधायक नरेंद्र कुशवाह, लहार विधायक अंबरीष शर्मा गुड्डू, जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह मौजूद रहे.</p>
<div id="article-hstick-inner" class="abp-story-detail ">
<p><strong>ये भी पढ़ें- </strong><strong><a title="राजस्थान की भजनलाल सरकार ने लॉन्च की 9 नई नीतियां, पर्यटन और खनिज में होंगे ये बड़े बदलाव" href="https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-bhajan-lal-sharma-government-launched-9-new-policies-know-details-ann-2836696" target="_self">राजस्थान की भजनलाल सरकार ने लॉन्च की 9 नई नीतियां, पर्यटन और खनिज में होंगे ये बड़े बदला</a></strong></p>
</div>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *