MP का 'आशिक मिजाज' दरोगा सस्पेंड, ब्लॉक करने पर युवती के घर के लगाने लगा था चक्कर
<p style="text-align: justify;"><strong>MP News</strong>: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के हरसूद थाना प्रभारी अमित कोरी को एसपी मनोज कुमार राय ने युवती को ऑनलाइन स्टॉकिंग करने के मामले में निलंबित कर दिया है. हरसूद थाना क्षेत्र में एक युवती ने खंडवा एसपी को लिखित आवेदन दिया था. </p>
<p style="text-align: justify;">युवती ने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी द्वारा उनके साथ लगातार छेड़छाड़ और साइबर स्टॉकिंग (पीछा करना) किया जा रहा था. युवती की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए टीआई अमित कोरी को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही पूरे मामले की जांच एडिशनल एसपी को सौंपी गई है.</p>
<p style="text-align: justify;">युवती ने एसपी मनोज कुमार राय के पास हरसूद टीआई अमित कोरी की शिकायत के दौरान मोबाइल पर दर्ज सारे रिकार्ड बतौर सबूत एसपी के सामने पेश किए. पीड़िता का आरोप है कि टीआई सोशल मीडिया पर स्टॉकिंग करते थे. वह बार-बार मैसेज करते थे. फेसबुक पर ब्लॉक किया तो इंस्टाग्राम पर मैसेज व वीडियो कॉल करने लगे. दोनों प्लेटफार्म पर ब्लॉक किया तो वह घर के चक्कर लगाने लगे. युवती का आरोप है कि थाना प्रभारी अपने साथ रहने के लिए लगातार दबाव बनाए जा रहा है. घटना के बाद युवती एसपी ऑफिस में शिकायत करने पहुंची फिलहाल इस मामले की जांच जारी है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>खंडवा SP मनोज कुमार राय ने बताई पूरी बात</strong></p>
<p style="text-align: justify;">खंडवा SP मनोज कुमार राय ने बताया कि एक महिला अपनी बेटी के साथ आई थी और उन्होंने बताया कि हरसूद थाना प्रभारी द्वारा उनकी बेटी को ऑनलाइन प्लेटफार्म से ना चाहते हुए भी मैसेज किया जाता है. जिसके कुछ सबूत भी इनके द्वारा दिए गए हैं. गंभीर शिकायत थी कि एक बालिका जो 22 वर्षीय है, तत्काल एक्शन लेते हुए हरसूद थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है, साथ ही एडिशनल एसपी ग्रामीण राजेश रघुवंशी को मामले की जांच सौंपी गई है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा उसमें नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें</strong>- <strong><a href="https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/mp-action-against-employees-and-officers-for-negligence-in-ayushman-card-in-shivpuri-ann-2831616">एमपी के शिवपुरी में 100 कर्मचारी और अधिकारियों पर कार्रवाई, जानें क्या है वजह</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"> </p>
<p style="text-align: justify;"> </p>
Source link