Fashion

MP में जोरदार ब्लास्ट से दहल उठा मुरैना, 2 महिला की मौत, कई घायल 


Morena Blast News:  मध्य प्रदेश के मुरैना में सोमवार और मंगलवार की दरम्यारनी रात 12 बजे एक मकान में जोरदार ब्लास्ट हुआ. यह ब्लास्ट इतना खतरनाक था कि इसमें 3 मकान धराशाई हो गए. 2 मकान क्षतिग्रस्त होने की सूचना है. अभी तक मकानों के मलबे में दबे 7 लोगों को निकाला जा चुका है. इनमें दो महिलाओं की मलवे में दबने से मौत हुई है. पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं

सूत्रों के मुताबिक मलबे में अभी कई और लोगों के दबे होने की आंशंका है. मकान में दवे लोगों को निकालने का का पुलिस और जिला प्रशासन की एजेंसियों द्वारा जारी है. घायलों को उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के ग्वालियर रेफर कर दिया गया है. 

जिन महिला को मकान के मलबे से मृत बाहर निकाला गया है, उनके नाम पूजा और विद्या है. वर्तमान में मौके पर राहत का काम जारी है. अभी एक महिला और एक बच्चे के मलवे में दबे होने की संभावना है. 

एसपी मुरैना समीर सौरभ ने बताया कि अभी तक ब्लास्ट के कारण का पता नहीं चल पाया हैऋ प्रारंभिक जांच के अनुसान यह बारूद से हुआ ब्लास्ट लग रहा है. यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की राठौर कॉलोनी की है.

‘हम दंगा के लिए नहीं, गंगा के लिए निकले हैं’, UP पहुंची पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *