Fashion

Motihari News People Created Ruckus After Watching Of A Young Man Being Beaten And Spit Ann


मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गोविंदापुर गांव के रहने वाला उज्जवल नाम का युवक कल्याणपुर बाजार में सामान खरीदने था. सामान खरीद कर बाइक से घर लौट रहा था. इस दौरान गाड़ी पर सवार कुछ युवक ने उज्जवल को घेर लिया और अगवा कर गाड़ी से पिपरा थाना क्षेत्र के मधुडीह गांव लेकर चले गए. सभी ने मिलकर उज्जवल की काफी पिटाई (Motihari News) की, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं. इसके बाद युवकों ने थूक फेंक कर उससे चटवाया. इस दौरान गालियां भी दे रहे थे. वहीं, इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हो रहा है. उज्जवल की पिटाई के साथ-साथ आरोपियों के घर पर तोड़फोड़ का भी वीडियो वायरल हो रहा है.

पीड़ित के पिता ने दर्ज कराई प्राथमिकी

घटना में घायल युवक उज्जवल मोतिहारी सदर अस्पताल में भर्ती है. घटना को लेकर पीड़ित उज्जवल कुमार यादव ने बताया कि कल्याणपुर बाजार से अपने घर लौट रहा था. इस दौरान पिपरा थाना क्षेत्र के मधुडीह गांव निवासी सीबी सिंह और कन्हैया सिंह के परिवार के युवकों ने गाड़ी से पीछा किया और अगवाकर अपने घर मधुडीह लेकर चले गए. उज्जवल ने इस कांड को लेकर बताया उससे पहले रंगदारी की मांग की गई थी जिसे नहीं देने का कारण उसका अपहरण कर लिया गया और उसके साथ इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं, पीड़ित उज्जवल के पिता ने कल्याणपुर थाने में जो आवेदन दिया है. उसमें छह लोगों के ऊपर आरोप लगाया है. जिसमें पिपरा थाना क्षेत्र के मधुडीह गांव निवासी सीबी सिंह का बेटा सोनू सिंह, कन्हैया सिंह का बेटा रणधीर सिंह, रणवीर सिंह के अलावे शिवम सिंह, विकेश कुमार और सीबी सिंह का नाम शामिल है. 

पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार

आरोपी के घर पर हमले की घटना को लेकर चकिया के डीएसपी ने मामले की जांच की. पूरे वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. आरोपी पक्ष के घर पर हुए हमले में चकिया डीएसपी सतेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि दो दिन पहले उज्जवल कुमार यादव के साथ मारपीट और अमानवीय व्यवहार कर वीडियो वायरल किया गया था, जिसमे आरोपी पक्ष सीबी सिंह और उसके परिवार के लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इस बीच वीडियो देख उज्जवल के समर्थकों का समुदाय लाठी डंडे के साथ आरोपी के घर पहुंचकर हंगामा किया. बहरहाल, मामला शांत कर लिया गया है. साथ ही वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों को चिन्हित कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

घटना को लेकर एसपी ने दी हिदायत 

वहीं, इस मामले को लेकर मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने एक बयान जारी किया है. जिसमे उन्होंने ये हिदायत दी है कि कोई व्यक्ति इस मामले को लेकर अगर अफवाह फैलता है तो उसपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, युवक के साथ पिटाई मामले में एसपी ने बताया कि तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Unifrom Civil Code: UCC का चिराग पासवान ने न समर्थन किया न विरोध, विधि आयोग से कर दी ये बड़ी मांग



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *