Fashion

Motihari In Crazy Young Man Stabbed Eunuch And Injured Her In Bihar Ann


मोतिहारी: जिले के रक्सौल में एक किन्नर के दीवाने ने चाकूबाजी की घटना को अंजाम (Motihari News) दिया है. युवक ने सोमवार को किन्नर को चाकू से गोदकर बुरी तरह घायल कर दिया है. घायल किन्नर की स्थिति गंभीर है. घटना को अंजाम देने बाद सनकी युवक मौके से फरार हो गया. घायल किन्नर की मां ने उसे अन्य साथियों के सहयोग से रक्सौल स्थित अनुमंडलीय अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया. घायल किन्नर को रेफर करने के बाद किन्नरों का गुस्सा फूट गया और अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में हंगामा के साथ नारेबाजी शुरू कर दी.

किन्नर के शरीर पर किया गया है कई वार

अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. राजीव रंजन कुमार ने बताया कि जख्मी किन्नर को त्वरित इलाज की जरूरत थी. ड्यूटी पर तैनात मेडिकल ऑफिसर डॉ. हिमांशु ने फर्स्ट एड देने के बाद बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं, मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह एक किन्नर जख्मी अवस्था में पाई गई, जिसकी पहचान किन्नर गणेश पासवान के रूप में हुई है. घायल किन्नर के सिर, गर्दन, सहित शरीर के विभिन्न जगहों पर चाकू से हमला किया गया है. घायल किन्नर के शरीर से काफी खून की बहाव होने से स्थिति गंभीर बना हुआ है.

मिठाई खाने के बाद हो गए बेहोश-परिजन

रक्सौल के तुमड़ियां टोला वार्ड एक स्थित नेपाली स्टेशन निवासी गणेश किन्नर की मां मालती देवी ने बताया कि जोकियारी पंचायत के खिरलिचिया निवासी आमिर अंसारी ने शाम में मिठाई खिलाया, जिसके बाद हम बेहोश हो गए. जब सुबह नींद टूटी तो गणेश बेहोश और जख्मी मिली. जिसकी स्थिति नाजुक थी. घायल गणेश किन्नर के मोबाइल और नकदी गायब होने की आशंका है. गणेश और उसके साथी रविवार को ही एक प्रोग्राम करके दस दिनों के उपरांत घर लौटे थे. गणेश रक्सौल के जोकीयारी स्थित न्यू सपना सात सहेलियां में डांस प्रोग्राम का कार्य करती है. जान मारने के उद्देश्य से उसके शरीर पर दस जगह से ज्यादा चाकू मारा गया है.

आवेदन मिलने पर जांच और आगे कारवाई की जाएगी- पुलिस 

घायल गणेश किन्नर के साथी किन्नर दीपू राम ने बताया कि बदमाश आमिर किन्नर ने किन्नर गणेश पासवान के पीछे पड़ा रहता था और साथ रहने के साथ हमबिस्तर के लिए दबाब बनाता था, गणेश इंकार करती थी. इस कारण नशा खिलाकर अमानवीय कार्य के साथ घटना को अंजाम दिया है. वहीं, रक्सौल अनुमंडल क्षेत्र के हरैया ओपी थाना प्रभारी प्रीति कुमारी ने बताया कि सूचना मिली है कि घायल किन्नर का इलाज डंकन हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है, लेकिन, कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर जांच और आगे कारवाई की जाएगी. दोषी बख्शे नहीं जाएंगे.

ये भी पढ़ें: Bihar News: गया में सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी की गई जान, अनियंत्रित ट्रक ने रौंदा, घटनास्थल पर हुई मौत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *