Morning Routine: Why Should You Drink Water On An Empty Stomach, How Much Water Should One Drink | Subah Khali Pet Pani Pine Ke Fayde, Kitna Pani Pina Chahiye
शुरुआत में सुबह उठने के तुरंत बाद और ब्रश करने के पहले कम से कम 650 मिलीलीटर यानी तीन ग्लास पानी पिएं. आपके शरीर को जब सुबह उठकर पानी पीने की आदत हो जाए तो फिर धीरे-धीरे पानी की मात्रा को एक लीटर तक लेकर जाएं. अगर आप खाली पेट गर्म पानी पिएंगे तो इससे बेहतर कुछ नहीं है. यह आपके पाचन को बेहतर कर और मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है. गर्म पानी पाचन तंत्र को एक्टिव करता है, जिससे पोषक तत्वों को ब्रेक करने में मदद मिलती है. सुबह पानी पीने के और फायदे जानने के पहले एक बात को गांठ बांध लीजिए कि सुबह पानी पीने के 45 मिनट बाद ही नाश्ता करें.
Best Foods for Arthritis: अर्थराइटिस में कैसा हो खान-पान, क्या खाएं और क्या न खाएं
सुबह खाली पेट पानी पीने के फायदे (Benefits of drinking water on an empty stomach in the morning)
मेटाबॉलिज्म बढ़ाता है
रातभर कुछ नहीं खाने के बाद के सुबह पानी पीने से शरीर का नेचुरल सिस्टम एक्टिव हो जाता है, जिससे मेटाबॉलिज्म बढ़ता है. इससे पाचन बेहतर होता है और पोषक तत्वों को तोड़ने में मदद मिलती है. खाली पेट पानी पीने से आपकी ऊर्जा का स्तर बढ़ता है और आपका पूरा दिन बेहतर गुजरता है.
शरीर में पानी की कमी दूर करता है
रात में सोने के दौरान करीब सात से आठ घंटे आप बगैर पानी के रहते हैं. इस दौरान सांस लेने, पसीने और अन्य शारीरिक प्रक्रियाओं के लिए शरीर को पानी की जरूरत होती हैं. सुबह पानी पीने से शरीर में पानी की कमी दूर होती है और शरीर ठीक से काम करता है.
दिमाग को तेज करता है
सुबह खाली पेट पानी पीने से दिमाग में ऑक्सीजन की सप्लाई बेहतर होती है. इसका असर आपके दिमाग के परफॉर्मेंस पर पड़ता है. दिमाग को दिनभर फ्रेश और एक्टिव रखने के लिए पर्याप्त पानी पीना जरूरी है.
शरीर को डिटॉक्स करता है
सुबह के वक्त खाली पेट पानी पीने से रातभर शरीर में जमा हुए अपशिष्ट पदार्थों और विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद मिलती है. पानी पीने से शरीर से विषाक्त पदार्थ यूरिन के माध्यम से बाहर निकलते हैं, जिससे लीवर और किडनी पर दबाव कम पड़ता है और उनका काम आसान होता है.
इसे भी पढ़ें : दिनभर परेशान रहता है दिमाग, बेचैन रखती हैं उलझनें, सुबह-सुबह करें ये काम, शांत और खाली हो जाएगा चिंताओं से भरा दिमाग
ग्लोइंग त्वचा
चमकदार और स्वस्थ त्वचा के लिए पर्याप्त पानी पीना जरूरी है. सुबह पर्याप्त पानी पीने से त्वचा को नमी मिलती है. त्वचा रूखी नहीं होती, झुर्रियां कम होती हैं और त्वचा में ग्लो आता है. इसके साथ ही सुबह पानी पीने से शरीर शरीर डिटॉक्सिफाई होता है. हाइड्रेटेड रहने से शरीर की इम्युनिटी को बढ़ाने में मदद मिलती है, जिससे संक्रमण और बीमारियों से बचाव होता है.
पानी पीने के लिए टिप्स
सुबह-सुबह अगर आपको सादा पानी पसंद नहीं है, तो आप नारियल पानी, हर्बल चाय या खीरा और मौसमी फलों के साथ डिटॉक्स वाटर पी सकते हैं. गर्म पानी में नींबू निचोड़कर पीने से भी मेटाबॉलिज्म बढ़ता है और वजन कम करने में मदद मिलती है. रोजाना पानी पीने की आदत डालें. इससे आप स्वस्थ और तरोताजा महसूस करेंगे. हर किसी के शरीर की जरूरतें अलग-अलग हो सकती है. इस वजह से अपने शरीर की ज़रूरत के अनुसार पानी पिएं.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)