Sports

More Than 423,000 People Displaced In Gaza Amid Israel Hamas War Says UN – इजरायल-हमास युद्ध के बीच गाजा में विस्थापितों की संख्या बढ़कर 423,378 तक पहुंची: संयुक्त राष्ट्र


इजरायल-हमास युद्ध के बीच गाजा में विस्थापितों की संख्या बढ़कर 423,378 तक पहुंची: संयुक्त राष्ट्र

Israel Hamas War Update: हमास ने हमले के बाद 150 से ज्यादा इजरायली लोगों और कुछ विदेशियों को बंधक बनाकर गाजा में सुरंगों के अंदर रखा गया है.

जिनेवा:

इजरायल पर हमास के हमले (Israel Hamas War) के जारी बाद इजरायल-गाजा के बीच जारी युद्ध का आज सातवां दिन है. इजरायल-गाजा के बीच युद्ध तेज होते जा रहा है. इस बीच, संयुक्त राष्ट्र (UN) ने कहा कि गाजा पट्टी (Gaza Strip) में 423,000 से अधिक लोग अब अपने घरों से भागने के लिए मजबूर हो गए हैं, क्योंकि इजरायल की तरफ से  फिलिस्तीनी क्षेत्र पर भारी बमबारी जारी है.जिसकी वजह से लोगों के घर नष्ट हो गए हैं.

गाजा में विस्थापित लोगों की संख्या 84,444 बढ़ी

यह भी पढ़ें

AFP की रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र मानवीय एजेंसी ओसीएचए (OCHA) ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि गुरुवार देर रात तक, गाजा में विस्थापित लोगों की संख्या 84,444 बढ़कर 423,378 तक पहुंच गई.

युद्ध में अब तक 4 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

इजरायल और हमास के बीच जारी जंग में अब तक 4 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस आतंकी हमले में 1,300 से अधिक इजरायली मारे गए हैं, जिसमें आम नागरिक और सैनिक शामिल हैं. वहीं, 3 हजार से ज्यादा लोग घायल हैं. जबकि इजरायली हवाई हमलों में गाजा में भी 1500 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की जानें जा चुकी हैं.  

 150 से ज्यादा इजरायलियों को हमास ने बनाया बंधक

हमास ने हमले के बाद 150 से ज्यादा इजरायली लोगों और कुछ विदेशियों को बंधक बनाकर गाजा (Gaza Strip) में सुरंगों के अंदर रखा गया है. इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. हमास (Hamas) ने इजरायल की ओर से किए जा रहे  एक-एक हवाई हमले के बदले एक-एक बंधक को मौत के घाट उतारने की धमकी दी. 

इजरायल ने गाजा पट्टी खाली करने के लिए गिराए पर्चे

जानकारी के अनुसार, इजरायल की तरफ से लोगों को गाजा पट्टी खाली करने को कहा है. इसके लेकर इजरायली सेना ने आसमान से पर्चे गिराए हैं, इन पर्चे पर लिखा है कि “हमास के हमलों की वजह से इजरायली सेना जवाब दे रही है. जिन इमारतों में हमास काम कर रहा है, उन्हें तबाह कर दिया जाएगा.”



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *