News

Morbi Medical College Accident: गुजरात के मोरबी में हादसा, अब मेडिकल कॉलेज का गिरा स्लैब, 4 जख्मी; सामने आया मौके का VIDEO


Gujarat News: गुजरात के मोरबी में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज का एक स्लैब गिरने से करीब 4 लोग जख्मी हुए हैं. हादसे की खबर मिलते ही मदद के लिए प्रशासन यहां पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. इस हादसे में घायल होने वाले लोगों को करीबी अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज बिल्डिंग में ये हादसा शुक्रवार (9 मार्च) शाम हुआ. हादसे के बाद का वीडियो भी सामने आया है.

बीजेपी के विधायक ने इस बारे में मीडिया को बताया- स्लैब टूटने के चलते 3-4 लोग जख्मी हुए हैं और यह बदनसीबी है. जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ एक्शन की मांग उठाएंगे. उन्होंने कहा, ‘मोरबी में सरकारी मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसका स्लैब भरा जा रहा था. यही स्लैब गिर गया है. ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. मैं सरकार से अनुरोध करूंगा कि जो भी इसके लिए जिम्मेदार है, चाहे वह ठेकेदार हो या अधिकारी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए.’

 

फायर स्टेशन ने तुरंत लिया एक्शन

फायर ऑफिसर देवेंद्र सिंह जडेजा ने कहा, ‘रात 8 बजे फायर स्टेशन पर कॉल आई कि जो नया मेडिकल कॉलेज बन रहा है, उसका साइड स्लैब गिर गया है. हमारी टीम तुरंत मौके पर पहुंची और चार लोगों को बचाया गया. एक व्यक्ति फंसा था, जिसका चेहरा दिख रहा था और उसका पूरा शरीर स्लैब और कंक्रीट के बीच फंसा हुआ था.’ उन्होंने बताया, ‘सुबह करीब 3 बजे हमने उसे भी बचा लिया और अस्पताल रेफर कर दिया.’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *