Morari Bapu Interview In Special Ram Katha Train Modi Government Report Card Rajdharma Sanatan
Modi Government Report Card: प्रख्यात कथा वाचक मोरारी बापू ने मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी कर दिया है. एबीपी न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने मोदी सरकार का रिजल्ट बताते हुए कहा कि वे वर्तमान सरकार को 100 में 30 नंबर देते हैं. इसके साथ ही उन्होंने राजधर्म और संविधान पर भी सवालों के जवाब दिए.
मोरारी बापू इस समय विशेष ट्रेन से रामकथा यात्रा पर निकले हैं. 18 दिनों की इस यात्रा के जरिेए मोरारी बापू देश के 12 ज्योतिर्लिंगों पर रामकथा कहेंगे. उनके साथ इस खास ट्रेन में 1008 भक्त भी साथ चल रहे हैं. इसी ट्रेन में उन्होंने एबीपी न्यूज के साथ खास बातचीत की.
सरकार को दिया कितना नंबर?
एबीपी न्यूज के साथ साक्षात्कार में मोरारी बापू से मोदी सरकार के रिपोर्ट कार्ड पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ”पहले मैं शिक्षक था. 100 में 35 पास मार्क्स होते थे. जिसको परीक्षा में 30 नंबर आते थे, उसे 5 नंबर बढ़ाकर पास कर देता था.” वर्तमान सरकार पर उन्होंने कहा कि मैंने जो आकलन किया है, उसमें मैं 30 नंबर देता हूं. 5 अंक परमात्मा की कृपा से मिलकर पास.
राजधर्म में साधु की राय जरूरी
राजधर्म के सवाल पर मोरारी बापू ने कहा, ”रामचरितमानस में राजधर्म बताया गया है. राजनीति और राजधर्म अलग है. राजनीति में साम, दाम, दंड, भेद आते हैं. राजधर्म में इनमें से कुछ नहीं आता है. राजधर्म वो है, जिसमें सबसे पहले साधु का मत लिया जाता है, फिर लोक का मत लिया जाता है. हम सनातन के मानने वाले हैं तो वेद का मत लिया जाए. रामायण और महाभारत से भी मत लें. ये चार चीज जिसमें मिलें, उसे राजधर्म कहते हैं.”
सनातन की छाया में हो संविधान
सनातन या संविधान को लेकर किए गए सवाल पर मोरारी बापू ने कहा, संविधान सनातन की छाया में होना चाहिए. उन्होंने कहा, भारत में सनातन पहले फिर संविधान होना चाहिए. राम नाम को लेकर हो रही राजनीति पर उन्होंने कहा, कुछ लोग राम को साधन बना लिए हैं. इसको कुछ समय के लिए साधन बनाकर अपना हित साधने के लिए इस्तेमाल न करें.
मथुरा-काशी के विवाद पर भी बोले
ज्ञानवापी के विवाद पर उन्होंने कहा, मामला सुप्रीम कोर्ट के हाथ में हैं, वो फैसला करेगा. कोर्ट में जाने के बजाय आपसी सुलह से मामला सुलझाने पर मोरारी बापू ने कहा कि ये नहीं हो पा रहा है, 70 साल से नहीं हो पा रहा है, इसलिए कोर्ट जाना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें