Fashion

Moradabad Samajwadi Party MP ST Hasan Reaction On Rahul Gandhi Statement On Minority And Muslim In India ANN | UP Politics: राहुल गांधी के बयान का सपा MP ने किया समर्थन, कहा


ST Hasan On Rahul Gandhi Statement: कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी के बयान के समर्थन में बोलते हुए उत्तर प्रदेश (UP) के मुरादाबाद (Moradabad) से समाजवादी पार्टी (SP) के सांसद डॉ. एसटी हसन ने कहा है कि देश में अल्पसंख्यक बहुत खराब हालात में हैं. एसटी हसन ने कहा कि मुसलमानों पर बहुत जुल्म हो रहे हैं. ईसाई और सिखों पर भी बहुत जुल्म हो रहे हैं. मुसलमानों के बाप-दादा ने इस देश पर सैकड़ों साल हुकूमत की है लेकिन आज हालात बहुत खराब हैं.

सपा सांसद ने कहा कि मुसलमानों के उत्थान के लिए सच्चर कमेटी की सिफारिशों को लागू करना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि हमने 6 दिसंबर 1992 में वह दिन भी देखें, जब इस देश में मुसलमान बे यारों मददगार अपने अल्लाह को याद कर रहा था. इससे पहले एसटी हसन सच्चर कमेटी की सिफारिशों को लागू करने की मांग कर चुके हैं.

अमेरिका दौरे पर राहुल गांधी ने दिया बयान

गौरतलब है कि अमेरिका दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने एक कार्यक्रम में बोलते हुए बीजेपी के शासन में बीते 9 साल में मुस्लिमों, दलितों और अन्य अल्पसंख्यकों की स्थिति के बारे में बात की. कार्यक्रम में राहुल गांधी से एक सवाल पूछा गया, जिसमें कहा गया, जो 80 के दशक में दलितों का हाल था, वही हाल अब मुस्लिमों का है, मुस्लिम को जो सिक्योरिटी थ्रेट आज है, वह पहले कभी नहीं रहा, जब भी हम किसी से इस बारे बात करते हैं तो वो पूछते हैं कि भारत में क्या हो रहा है, भारत में कई कई ऐसे कानून बनाए जा रहे हैं जो पहले नहीं बने, जो क्राइम मुस्लिम लड़कों ने नहीं किए उसके लिए भी उनको जेल में डाला जा रहा है, उसके लिए आपकी क्या स्ट्रैटजी रहेगी?

‘बीजेपी सभी के साथ भेदभाव कर रही’

राहुल गांधी ने इस सवाल के जवाब में कहा, “इसीलिए हम नफरत के बाजार में मोहब्बत का कॉन्सेप्ट लेकर आए हैं. कांग्रेस सिर्फ मुस्लिम ही नहीं बल्कि सभी अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव के मद्देनजर नफरत के खिलाफ मोहब्बत का कॉन्सेप्ट लेकर आई है. मैं यह बात गारंटी के साथ कह रहा हूं कि बीजेपी सभी के साथ ऐसा भेदभाव और नफरत का व्यवहार कर रही है. ऐसा नहीं है कि भारत में जो मुस्लिमों के प्रति हो रहा है वो हमारे सिख भाई बहनों के साथ नहीं हो रहा है. जो सिख भाई बहनों के साथ हो रहा है वह ईसाइयों के साथ भी हो रहा है, और यही भेदभाव दलितों के साथ भी किया जा रहा है, और वही भेदभाव आदिवासियों के साथ भी हो रहा है.”

ये भी पढ़ें- UP Politics: विधान परिषद चुनाव में वोटिंग से दूर रही कांग्रेस ने पूछा सवाल, ‘बहन जी’ को अंदरखाने की जानकारी कैसे?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *