Moradabad police revealed the murder of a woman Sister in law and boyfriend arrested ann
Moradabad News: मुरादाबाद पुलिस ने दो दिन पहले हुई एक महिला की हत्या का खुलासा करते हुए मृतक महिला की देवरानी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक मृतक को अपनी देवरानी के अवैध संबंधों का पता चल गया था. उसी रंजिश में देवरानी और उसके प्रेमी ने महिला की घर में हत्या कर दी थी. देवरानी ने लूट का नाटक रचा था लेकिन पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा कर दिया है. घटना काँठ थाना इलाके की है.
मुरादाबाद के कांठ थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में 10 अक्टूबर को सीमा (35 साल) की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. उसकी लाश घर के कमरे में फर्श पर पड़ी मिली थी. कातिल ने किसी धारदार चीज से उसका गला रेता था. घटना के समय सीमा का पति राहुल और ससुर व देवर खेतों पर काम करने गए थे. घर पर केवल सीमा और उसकी देवरानी सुधा ही थी. सुधा 4 महीने पहले ही शादी होकर इस घर में आई है.
देवरानी ने किया बेहोशी का नाटक
राहुल और उसका भाई व पिता सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे खेतों से घर लौटे तो उन्हें सीमा की रक्तरंजित लाश कमरे में फर्श पर पड़ी मिली थी. जबकि बराबर के कमरे में सुधा थी जिसके हाथ पैर बंधे थे और मुंह में कपड़ा ठुंसा हुआ था. परिजनों के पूछने पर सुधा ने कहानी सुनाई थी कि घर में घुसे किसी कातिल ने सीमा की हत्या कर दी. जबकि उसके हाथ पैर बांधकर उसे यहां कमरे में डाल गया.
पुलिस के पहुंचने से पहले ही सुधा बेहोशी का नाटक करके पति के साथ अस्पताल चली गई थी. पुलिस ने मृतक सीमा के शव का पोस्ट मार्टम कराने के बाद उसका अंतिम संस्कार करा दिया था. मृतक के पति ने अज्ञात हमलावर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्यारों की गिरफ़्तारी के लिए मुरादाबाद हरिद्वार मार्ग पर जाम लगा कर हंगामा भी किया था.
पूछताछ में देवरानी ने उगला सच
मुरादाबाद के एसपी ग्रामीण आकाश सिंह ने बताया कि जब पुलिस ने सुधा से पूछताछ की तो सुधा टूट गई है और उसने पूरा घटनाक्रम पुलिस के सामने उगल दिया था. सुधा के ब्वॉयफ्रेंड ने ही सीमा का कत्ल किया था और इसकी वजह सुधा और उसके प्रेमी लिटिल कुमार के बीच प्रेम सम्बन्ध थे. लिटिल कुमार सुधा के गाँव का ही रहने वाला है सुधा की शादी के बाद भी दोनों का मिलना झुलना जारी था.
एक दिन मृतक सीमा ने लिटिल को सुधा से बात करते हुए देख लिया था और घटना वाले दिन भी सुधा के कमरे में लिटिल मौजूद था. सीमा के देख लेने पर लिटिल और सुधा ने पोल खुलने के डर से सीमा की हत्या कर दी और घटना को लूट का रूप देकर लिटिल कुमार फरार हो गया था जबकि सुधा ने बेहोशी का नाटक कर लिया था. पुलिस ने सुधा और लिटिल को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया है.
ये भी पढ़ें: Gyanvapi Case: हिंदू पक्ष की मांग पर वाराणसी की जिला अदालत करेगी सुनवाई, ASI सर्वे से जुड़ा है मामला