Moradabad Police Reveal Viral Video Reality Milk Supplier Spit Jihad ANN
Moradabad News Today: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर दूध लिए खड़ा हुआ है. व्यक्ति मोटरसाइकिल पर लदे बड़े- बड़े कनस्तर से दूध निकाल कर एक बर्तन में नाप रहा है.
इस वीडियो के वायरल होते ही विवाद शुरू हो गया है. इस वीडियो में व्यक्ति दूध नापते हुए कथित तौर पर बर्तन में थूकते हुए नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को कुछ लोग थूक जिहाद के नाम से शेयर कर रहे हैं. नेटीजंस से इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया मिल रही है.
पुलिस ने लिया संज्ञान
वायरल वीडियो बीते 26 अक्टूबर 2024 की रात 9:40 बजे की बताई जा रही है. वीडियो वायरल होने के बाद मुरादाबाद पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया है. मुरादाबाद के पुलिस अधीक्षक नगर रणविजय सिंह ने इस वीडियो को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
‘थूकने की बात है गलत’
पुलिस अधीक्षक रणविजय सिंह जानकारी देते हुए बताया की वायरल वीडियो के बारे में दो बातें सामने आई हैं. एसपी ने बताया कि जिनके यहां दूधिया दूध दे रहा है, उन्होंने बताया कि दूधिया बर्तन में झांक कर यह देख रहा था कि दूध कितना है, इसमें थूकने जैसी कोई बात नहीं है.
पुलिस के मुताबिक, हालांकि कुछ लोग सोशल मीडिया पर दावा कर रहे हैं कि वह थूक रहा था. यह वीडियो मुरादाबाद के थाना कटघर कोतवाली इलाके के देवापुर गांव का है, जहां आलम नाम का दूधिया, प्रदीप गुप्ता नाम के व्यक्ति के घर दूध देने आता है.
‘नहीं मिली कोई शिकायत’
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने की बात एसपी रणविजय सिंह ने पुलिस के संज्ञान में होने की पुष्टि की है. इस मामले में एसपी सिटी ने यह भी कहा है कि अभी तक किसी ने भी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. अगर कोई शिकायत दर्ज कराता है तो पुलिस इस मामले में जांच कर साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करेगी.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: कोर्ट में वकीलों और जज में झड़प पर पुलिस एक्शन, 50 लोगों पर दर्ज की FIR