Moradabad Police registered FIR against Beaty institute director over religious conversion Ann |
Moradabad Latest News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक ब्यूटी इंस्टीट्यूट संचालिका पर ट्रेनिंग लेने आने वाले छात्र छात्राओं को धर्मान्तरण के लिए प्रेरित करने और धमकाने के आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ब्यूटी इंस्टीट्यूट को सील कर दिया है. मुरादाबाद के सिविल लाईन थाना इलाके में हरिद्वार रोड पर संचालित लेकमी एकेडमी की संचालिका के खिलाफ दो छात्राओं ने पुलिस में शिकायत की थी.
छात्रों ने एकेडमी की संचालिका रक्षंदा खान उन को हिन्दू धर्म छोड़ कर इस्लाम धर्म अपनाने को कहती हैं और उन पर हिन्दू धर्म न मानने के लिए दबाव बनती हैं. इसे लेकर हिन्दू संगठनों ने भी एकेडमी के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ कर पुतला दहन किया. पुलिस ने हिन्दू संगठनों के प्रदर्शन के बाद सिविल लाईन थाने में मुकदमा दर्ज कर एकेडी को सील कर दिया है और जांच शुरू कर दी है.
ब्यूटी इंस्टीट्यूट की आड़ में धर्मांतरण की मुहित
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बजरंग दल के विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने ब्यूटी इंस्टीट्यूट की आड़ में धर्मांतरण की मुहिम चलाने के आरोपों से घिरी लैक्मे एकेडमी की डायरेक्टर रक्षंदा खान और शाहनवाज सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. लैक्मे एकेडमी में ब्यूटीशियन का कोर्स कर रही कुछ हिंदू छात्राओं ने रक्षंदा खान पर गंभीर आरोप लगाते हुए 2 दिन पहले डीएम अनुज सिंह से मामले की शिकायत की थी.
इतना ही नहीं कल शाम हिन्दू संगठनों से जुड़े युवक युवतियों ने इंस्टीट्यूट के सामने हनुमान चालीसा का पाठ कर पुतला भी फूंका था. छात्राओं का आरोप था कि रक्षंदा खान उन्हें इंस्टीट्यूट में काम कर रहे मुस्लिम युवकों के साथ दोस्ती करने और उनसे शादी करने के लिए प्रेरित करती हैं. वह कहती हैं कि पहले मैं भी हिंदू थी, लेकिन मैंने मुस्लिम युवक से शादी की और अब मैं मुसलमान बनकर खुश हूं.
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फूंका डायरेक्टर का पुतला
रक्षंदा खान पर हिंदू धर्म के प्रति अपशब्द बोलने और हिंदू छात्राओं को तिलक, सिंदूर और मंगलसूत्र पहनने से रोकने के भी आरोप लगे थे, जिसके बाद बीते दिन यानी मंगलवार को बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कांठ रोड पर स्थित लैक्मे एकेडमी के बाहर हंगामा और नारेबाजी की थी. बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने इंस्टीट्यूट की निदेशक सपना सिंह उर्फ रक्षंदा खान का पुतला भी फूंका था.
जांच में जुटी पुलिस
बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने करीब एक घंटे तक प्रदर्शन और नारेबाजी की थी, जिसके बाद सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने कार्रवाई का आश्वासन देकर प्रदर्शनकारियों को शांत कराया था.छात्राओं ने एकेडमी की संचालिका पर सौंदर्य पदार्थो में मिलावट करने के भी आरोप लगाए हैं. साथ ही कुछ छात्राओं का आरोप फीस को लेकर भी था. फिलहाल पुलिस ने सिविल लाइंस थाने में रक्षंदा खान, शाहनवाज और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.
एकेडमी को किया गया सील
मुरादाबाद के एसएसपी सतपाल अंतिल का कहना है कि दो छात्राओं और एक छात्र ने शिकायत दी थी कि जिस पर सिविल लाइन थाने में रक्षंदा खान और शाहनवाज सहित एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. तथ्यों की जांच की जा रही है. एकेडमी को सील कर दिया गया है ताकि कोई सबूतों से छेड़ छाड़ न कर सके. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: प्रेमी ने की थी प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या, खौफनाक प्लान सुनकर पुलिस भी रह गई दंग