Moradabad News Sufi Islamic Board Supported Union Minister Giriraj Singh Mention Pakistan ANN | Moradabad News: केंद्रीय मंत्री का सूफी इस्लामी बोर्ड ने किया समर्थन, कहा
Moradabad News: सूफी इस्लामी बोर्ड के राष्ट्रीय प्रवक्ता कशिश वारसी ने दीपावली पर चायनीज और पाकिस्तानी सामान का विरोध करने को लेकर बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का समर्थन किया है. दरअसल केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दीपावली और छठ पर चीन और पाकिस्तानी मानसिकता वालों का समान न खरीदने की अपील की है. कशिश वारसी इस पर उनका समर्थन कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
कशिश वारसी का कहना है कि बीजेपी नेता ने सही कहा है हमें देश के दुश्मनों से सामान बिल्कुल नहीं खरीदना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि देश के अंदर जो चीन और पाकिस्तान के समर्थक हैं, उनसे भी हमें किसी प्रकार का कोई माल नहीं खरीदना चाहिए और उनसे बात भी नहीं करनी चाहिए.
कशिश वारसी ने किया गिरिराज सिंह का समर्थन
इस दौरान कशिश वारसी ने यह भी कहा कि हर धर्म के मानने वाले को गिरिराज सिंह की बात को मानना चाहिये और न सिर्फ दीपावली या छठ बल्कि हमेशा हमें चीन और पाकिस्तान जो देश के दुश्मन हैं, उनकी मानसिकता रखने वाले लोगों का विरोध करना चाहिये और उनका चेहरा बेनकाब कर के राष्ट्रवाद का सबूत देना चाहिए.
पाकिस्तानी मानसिकता वालों का बहिष्कार करें: गिरिराज सिंह
बता दें कि आज गृहमंत्री अमित शाह बिहार के पताही में आयोजित हुए एक जनसभा पहुंचे थे. इस दौरान बेगूसराय सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए खास अपील की है. उन्होंने जनता से आह्वान करते हुए कहा कि दीपावली औऱ छठ के मौके पर पाकिस्तानी मानसिकता वालों से सामान नहीं खरीदें. उनका कहना है कि अब देशवासियों को भारत विरोधी मानसिकता रखने वालों को सबक सिखाना जरूरी है.
यह भी पढ़ेंः
UP News: बनारस के पप्पू चाय वाले की बिगड़ी तबीयत, हालचाल जानने के लिए PMO से आया फोन