Moradabad News Police Man Suicide by Hanging Police Found Suicide Note and registered case ann
Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में साथी पुलिसवालों और होमगार्ड के उत्पीड़न से तंग आकर एक सिपाही ने आत्महत्या कर ली, सुसाइड नोट में सिपाही ने दो पुलिस वालों और एक सिपाही को जिम्मेदार ठहराया है. पुलिस ने तीनो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना मुरादाबाद के मझोला थाना इलाके की है. मुरादाबाद के मझोला थाना इलाके के लाइन पार प्रकाश नगर में यूपी 112 पर तैनात सिपाही अमित कुमार ने फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली. उसने सुसाइड नोट में अपनी ही गाड़ी पर तैनात सिपाही और होमगार्ड को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है.
जानकारी के मुताबिक, अमरोहा जनपद के रजबपुर थाना इलाके के अटेरना गांव निवासी अमित कुमार यूपी पुलिस में 2016 में सिपाही पद पर भर्ती हुए थे. उनकी मुरादाबाद में ड्यूटी यूपी 112 पीआरवी पर चल रही थी. वह मझोला थाना क्षेत्र के लाइन पार प्रकाश नगर में चंद्र प्रकाश के मकान की ऊपरी मंजिल पर किराए पर रहते थे, जबकि पत्नी संतोष और दो बेटे ऋषभ व अंशुल अमरोहा के गजरौला में रहते हैं. रविवार की सुबह अमित ने फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली. मकान मालिक के परिवार के लोग ऊपर गए तो उन्होंने देखा कि अमित के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद हैं.
पुलिस ने सुसाइड नोट किया बरामद
अनहोनी की आशंका में उन्होंने अमित के नंबर पर कॉल की, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई. खिड़की से झांक कर देखा तो अमित रस्सी के सहारे पंखे से लटका हुआ था. उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस और अमित के परिवार को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने धक्का मारकर दरवाजा खोला तो देखा कि सिपाही का शव फंदे से लटका हुआ था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसकी जांच कराई जा रही है. सुसाइड नोट में अपने साथी पुलिसकर्मी और होमगार्ड पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है.
सिपाही ने अपने सुसाइड नोट में दो सिपाहियों और एक होमगार्ड को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है. सुसाइड नोट में 40 लीटर पेट्रोल की बात भी लिखी है, जिसमें बताया है उसके साथ यूपी 112 की पीआरवी तैनात पुलिसकर्मी और होमगार्ड उसे 40 लीटर पेट्रोल के लिए परेशान कर रहे थे. पेट्रोल गाड़ी में भरवाया गया था लेकिन कार्ड पर नहीं चढ़ा था इसी बात को लेकर साथी पुलिसकर्मी उसे ब्लैकमेल कर रहे थे.
मुरादाबाद के एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि रविवार को UP 112 मुरादाबाद के आरक्षी चालक द्वारा अपने किराये के मकान में आत्महत्या कर लेने तथा आरक्षी के पास से मिले सुसाइड नोट व तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही शुरू दी गई है. मृतक के द्वारा अपने ही साथियों पर जो आरोप लगाए गए है उन सब आरोपों की जांच की जा रही है. डायल 112 के एक हेड कांस्टेबल, एक कांस्टेबल और एक होमगार्ड पर आरोप लगाए है. सभी तथ्यों की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें : ओपी राजभर ने बीजेपी पर बढ़ाया और दबाव! बिहार के बाद अब इस राज्य में भी पसार रहे पांव