Moradabad Navratri 110 feet High Effigy of Ravana Burning on Vijayadashami UP Police ANN
Moradabad News Today: नवरात्रि का पावन पर्व शनिवार (12 अक्टूबर) को पूरे धूमधाम से समाप्त हो गया. विजयदशमी यानी दशहरा के अवसर पर देश भर में रावण दहन हुआ. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भी विजय दशमी का पर्व पूरे धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
मुरादाबाद शहर के प्रमुख स्थानों जैसे लाजपतनगर, लाईन पार, कटघर और दसवां घाट सहित 6 से अधिक जगहों पर रावण दहन के कार्यक्रम आयोजित किए गए. इनमें से सबसे प्रमुख कार्यक्रम लाईन पार राम लीला ग्राउंड में आयोजन किया गया, यहां दहन के लिए बनाया गया रावण आकर्षण का केंद्र रहा.
110 फीट ऊंचा रावण दहन
लाईन पार राम लीला ग्राउंड पर 110 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया गया. इस रावण को मेरठ के कारीगरों ने बनाया था. लाजपतनगर में भी रावण दहन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दोनों प्रमुख स्थानों पर जिला अधिकारी अनुज कुमार, एसएसपी सतपाल अंतिल और एसपी सिटी कुंवर रणविजय सिंह सहित तमाम आलाअधिकारी मौजूद रहे.
दशहरे पर रावण दहन देखने के लिए हजारों की संख्या में लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. मुरादाबाद में कटघर थाना क्षेत्र के महाराजा हरिश्चंद्र डिग्री कॉलेज में हर साल की तरह इस बार भी रावण के पुतले का दहन किया गया. यहां जिला अधिकारी और एसएसपी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे.
विजयदशमी पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रावण के पुतले का दहन किया गया. यहां बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था. सीसीटीवी कैमरों से कार्यक्रम की निगरानी की गई. डीएम अनुज कुमार सिंह और एसएसपी सतपाल अंतिल ने भगवान श्री राम और लक्ष्मण का तिलक किया.
मुरादाबाद जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के जरिये महत्पूर्ण व्यवस्था की गई थी. उन्होंने कहा कि कहीं भी किसी प्रकार की कोई भी समस्या या बाधा नहीं हुई है और शांतिपूर्ण तरीके से रावण का पुतला दहन कराया गया.
ये भी पढ़ें: काशी विश्वनाथ मंदिर: मिलेगा बाबा का दिव्य प्रसाद, शास्त्रों से तैयार की स्पेशल ‘प्रसादम’