Moradabad Former Samajwadi Party Mp ST Hasan Reacted on Supreme Court order on Buldozer Aciton ann
Moradabad News: देश भर में बुलडोजर कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने रोक लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश पर पूर्व सांसद और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता डॉक्टर एस टी हसन (S. T. Hasan) ने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत करता हूँ. आज सुप्रीम कोर्ट ने संविधान को बचाने का काम किया है इसके लिए सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया अदा करता हूं.
उन्होंने कहा कि, बुलडोज़र की कार्रवाई अधिकतर मुसलमानों के खिलाफ ही की जा रही थी. इस से बुलडोज़र चलाने वाली सरकारों को सबक लेना चाहिए. यह प्रजातंत्र है यहाँ कोई राज शाही नहीं है जो बादशाह की जुबान ही संविधान बन जाये. जिसे चाहो भूखे शेरो के सामने डाल दो और जन बच्चा कोल्हू में पिलवा दो या हाथी के पैर से कुचलवा दो. यहाँ देश में संविधान है किसी को सजा देने या फाँसी पर लटकाने का अधिकारी न्यायपालिका के पास है. कार्यपालिका खुद सजा नहीं दे सकती. आज सुप्रीम कोर्ट ने बाबा साहब आंबेडकर के संविधान को बचाने का काम किया है इस से जनता का प्रजातंत्र भरोसा मज़बूत होगा.
बुलडोज़र वाली सरकारों को सबक सीखना चाहिए-एसटी हसन
सपा नेता ने कहा कि, ‘मैं काफी दिनों से कह रहा था की अदालतें कहाँ है, क्यों कार्यपालिका कैसे किसी को सजा दे सकती है? यह काम अदालतों का है. आज अदालत ने अपना फैसला सुना दिया किसी को फांसी देना है या किसी का मकान गिरना है या किसी की बिल्डिंग गिरानी है यह काम हमारे सरकारी क्यों करने लगी है. एक धर्म विशेष को खासतौर से मुसलमान को इस बात का एहसास होता था कि मुसलमान के ऊपर ही अधिकतर बुलडोज़र की कार्रवाई हो रही है.’
सपा नेता कहा कि, हम सब लोग उम्मीद करते हैं कि सुप्रीम कोर्ट ने जिस तरह से बुलडोज़र पर रोक लगाई है. इसी तरह हमारी पुलिस अपने प्रमोशन के लिए जो फर्जी एनकाउंटर कर रही है. उस पर भी अगर उनका ध्यान जाए और इसकी जाँच हो जाये तो देश के अंदर संविधान कानून और प्रजातंत्र की हिफाजत होगी. हम पूरी तरह से सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते हैं. बड़े से बड़े मामलों में मामलों में भी सुप्रीम कोर्ट का सम्मान किया. सुप्रीम कोर्ट के इस फसलों से बुलडोज़र वाली सरकारों को सबक सीखना चाहिए.
आतिशी को सीएम बनाने पर दी प्रतिक्रिया
दिल्ली में आतिशी को आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा की मै निजी तौर पर भी आतिशी को जानता हूँ. वह बहुत ईमानदार और शरीफ महिला हैं. दिल्ली को खूबसूरत बनाने में दिल्ली को सजाने में दिल्ली के लोगों को अच्छी व्यवस्था देने में उन्होंने अच्छा काम किया है. मैं समझता हूं अरविंद केजरीवाल यही चाहते हैं कि नवंबर में चुनाव हो जाए या हो सकता है कि सरकार भी भंग हो. अरविंद केजरीवाल को चुनाव में एक बार फिर जीतने का मौका मिल जाये. इसीलिए वह आतिशी को मुख्यमंत्री के रूप में बैठा रहे हैं.
दिल्ली के लोगो को आतिशी के रूप में एक महिला मुख्यमंत्री मिलेंगी भले ही कुछ समय के लिए हों उसके बाद चुनाव में एक बार फिर केजरीवाली आ जाएंगे. यह सबको मालूम है कि जो केजरीवाल जी के साथ हुआ पूरा देश जानता जानती है पूरी दुनिया जानती है इतने बड़े-बड़े दावे करने वाले लोग 10 रूपये भी केजरीवाल के यहाँ से रिकवर नहीं कर पाए और क्या-क्या नहीं हुआ आपने देखा केजरीवाल जी को संजय सिंह जी को जेल में रखा किसी पर भी कोई आरोप सिद्ध नहीं हुआ .जब यह चीज पब्लिक के सामने आ गई है तो अगले चुनाव में पब्लिक एक बार फिर केजरीवाल जी को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाने का काम करेगी क्यूंकि उन्होंने दिल्ली की जनता को अच्छी स्वस्थ सेवाएँ अच्छी शिक्षा और बिजली के बिल माफ़ करने का काम किया है उन्होंने इस मुद्दे पर भाजपा नेताओ पर निशाना साधा.