Fashion

Moradabad Constable Commits Suicide by Shoot himself in front Fiance UP Crime News ANN


Moradabad News Today: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मंगलवार (29 अक्टूबर) को पुलिस चौकी में अपनी मंगेतर के सामने सर्विस राइफल से कपिल कुमार नाम के सिपाही ने खुद को मार ली थी, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गए. सिपाही कपिल कुमार का इलाज के दौरान बुधवार (30 अक्टूबर) को मौत हो गई.

मुरादाबाद के निजी अस्पताल कॉसमॉस में ईलाज के दौरान बुधवार तड़के सुबह घायल सिपाही ने दम तोड़ दिया. सिपाही के परिजनों ने मंगेतर कांस्टेबल वंदना को बेटे की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है. हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है. 

परिजनों ने मंगेतर पर लगाए आरोप
मुरादाबाद एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि बुधवार को तड़के सिपाही कपिल कुमार की मौत हो गई है. उनके शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. सिपाही के परिजन महिला कांस्टेबल पर आरोप लगा रहे हैं कि उसकी वजह से ही उनके बेटे ने सुसाइड किया है. 

एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि दोनों की 10 नवंबर को सगाई होने वाली थी. एसपी सिटी ने कहा कि इस मामले में अभी सिपाही के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है. तहरीर मिलने पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. 

क्या है मामला?
बता दें, कल मुरादाबाद के गलशहीद थाने में तैनात सिपाही कपिल कुमार ने रोडवेज पुलिस चौकी में अपनी मंगेतर के सामने खुद को गोली मार ली थी. इसके बाद घायल सिपाही के साथी आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा था. 

पुलिस चौकी में सिपाही के खुद को गोली मार लेने की खबर से महकमे में हड़कंप मच गया. एसएसपी मुरादाबाद और तमाम आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया. फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य संकलन का कर जांच शुरू कर दिया. सिपाही कपिल के सिर से गोली पार निकल गई थी.  

एक्सरे से चौंकाने वाला खुलासा
कॉसमॉस अस्पताल में सिपाही के सिर का एक्सरे किया गया था, जिससे पता चला कि गोली उनके सिर में नहीं फंसी है. बताया जाता है कि गलशहीद थाने में तैनात सिपाही कपिल कुमार मेरठ के रहने वाले हैं और गलशहीद थाने में तैनात सहारनपुर की रहने वाली महिला सिपाही से उनकी शादी होने वाली थी.

शादी को लेकर मृतक और उनकी मंगेतर के बीच किसी बात पर कहासुनी हो गई थी. इसके बाद कपिल कुमार ने मंगेतर सिपाही के सामने ही पुलिस चौकी में खुद को गोली मार ली. आज सिपाही कपिल कुमार की मौत से परिवार गहरे सदमे में हैं.

ये भी पढ़ें: UP News: ट्रांसफार्मर फुंकने पर भी नहीं कटेगी लाइट, दीपावली पर बिजली विभाग खास इंतजाम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *