Fashion

Moradabad CM Yogi Adityanath Will Unveil 51 Feet High Statue Of Chaudhary Charan Singh On 23 December ANN


UP News: मुरादाबाद (Moradabad) में किसान दिवस (Farmers’ Day) पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 51 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे. अखिल उत्तर प्रदेश जाट सभा ने किसान नेता चौधरी चरण सिंह की जयंती (Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary) पर कार्यक्रम का आयोजन किया है. 23 दिसंबर को आयोजित कार्यक्रम में एक लाख लोगों के पहुंचने का दावा किया जा रहा है. आयोजकों ने सभी जाट और किसान नेताओं को कार्यक्रम में शिरकत का न्योता भेजा है. चौधरी चरण सिंह की विरासत पर हक जताने वाली रालोद को प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम से झटका लग सकता है. निमंत्रण रालोद प्रमुख जयंत चौधरी को भी भेजा गया है.

किसान दिवस पर मुख्यमंत्री योगी का दौरा

कार्यक्रम में जयंत चौधरी के शामिल होने पर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. कहा जा रहा है कि कार्यक्रम में शामिल होने पर पहली बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जयंत चौधरी एक साथ मंच पर मौजूद होंगे. आपको बता दें कि पश्चिम उत्तर प्रदेश की सियासत चौधरी चरण सिंह के इर्द-गिर्द घूमती रही है.

जाट लैंड का सियासी तापमान हुआ तेज

जाट लैंड में बड़ा जाट नेता के नाम पर हमेशा राजनीतिक दलों में तकरार रही है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की हरी झंडी मिलने से साबित हो गया है कि चौधरी चरण सिंह सभी के लोकप्रिय नेता हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिलारी तहसील में चौधरी चरण सिंह की सबसे बड़ी प्रतिमा का अनावरण करेंगे.

क्या एक मंच पर दिखाई देंगे जयंत चौधरी? 

23 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित दौरे की तैय्यारियां जोरशोर से चल रही हैं. जिला अधिकारी और एसएसपी ने गुरुवार को प्रतिमा स्थल का दौरा कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया. अगले साल लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं.

ऐसे में पश्चिम उत्तर प्रदेश की राजनीतिक दिशा के लिए अनावरण कार्यक्रम महत्वपूर्ण माना जा रहा है. अब देखना दिलचस्प होगा कि चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के अनावरण से पश्चिम उत्तर प्रदेश का राजनीतिक रुख किस तरफ जाता है. जाट महासभा के अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने बताया कि चौधरी चरण सिंह स्मारक एवं शिक्षण संस्थान ट्रस्ट प्रतिमा बनवा रहा है.

प्रतिमा निर्माण का कार्य 7 बीघा जमीन खरीद कर एक साल से चल रहा है. पांच मंजिला जाट भवन, एक ऑडिटोरियम और 100 बेड का वृद्धा आश्रम भी बन रहा है. पश्चिमी यूपी में 5827 गांव जाट बाहुल्य हैं. इसलिए जाट समाज के गरीब बच्चों को मुफ्त ऑनलाइन शिक्षा उपलब्ध कराने की कवायद है.

जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के बाद बताया कि 23 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा प्रस्तावित है. इसलिए आज प्रशासन की टीम ने ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. उन्होंने मुख्यमंत्री की सभा स्थल और हेलीपैड का भी बारीकी से निरीक्षण किया. 

UP Politics: PM मोदी के दौरे से पहले सीएम योगी का अयोध्या दौरा आज, जानें क्या है कार्यक्रम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *