Moradabad Bajrang Dal warned couples not to celebrate Valentine Day ann
Valentine Day: मुरादाबाद में राष्ट्रीय बजरंग दल ने प्रेमी जोड़ों को वेलेंटाइन डे (Valentine Day) नहीं मनाने की चेतावनी दी है. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रोहन सक्सेना ने ऐलान किया है कि यदि 14 फरवरी को कोई प्रेमी जोड़ा शहर के किसी भी होटल, रेस्त्रां, मॉल या पार्क आदि में वेलेंटाइन डे मनाते पकड़ा गया तो प्रेमिका से ही प्रेमी को राखी बंधवा दी जाएगी. राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष रोहन सक्सेना ने कहा कि 14 फरवरी के दिन अगर कोई भी प्रेमी युगल सिनेमाघर, मॉल, कॉफी शॉप, कैफे, होटल, रेस्टोरेंट और पार्क आदि में घूमते हुए मिला तो राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता लड़की से उसके साथ वाले लड़के को हाथ में राखी बंधवाएंगे.
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रोहन सक्सेना ने दावा किया है कि राष्ट्रीय बजरंग दल की 12 टीमें 14 फरवरी को शहर में प्रेमी जोड़ों की तलाश में घूमेंगी. रोहन सक्सेना ने कहा कि, जहां भी लड़का और लड़की साथ दिखेंगे, वहीं लड़की से लड़के को राखी बंधवाई जाएगी. रोहन ने कहा कि यह देश भारतीय हिंदू संस्कृति के हिसाब से ही चलेगा. इस देश के अंदर किसी भी प्रकार से लव जिहाद या पाश्चात्य संस्कृति को बढ़ावा नहीं देने दिया जाएगा.
पुलवामा शहीदों के नाम मनाए 14 फरवरी
राष्ट्रीय बजरंग दल पदाधिकारी ने कहा कि 14 फरवरी का दिन मनाना ही है तो पुलवामा हमले में शहीद हुए उन वीरों के लिए मनाया जाए जो पुलवामा में शहीद हुए थे. इसके अलावा इस दिन को मातृ पितृ पूजन दिवस के रूप में भी मनाया जा सकता है. रोहन सक्सेना ने कहा कि यदि प्रेमी जोड़े शहर में वेलेंटाइन डे मनाने निकलेंगे तो बजरंग दल के कार्यकर्ता उन्हें सबक सिखाने के लिए सड़क पर मौजूद होंगे.
इसके लिए राष्ट्रीय बजरंग दल की मुरादाबाद महानगर के अंदर 12 टीमें नियुक्त कर दी गई हैं. ये टीमें मुरादाबाद में 12 के 12 प्रखंडों में घूमेंगी और ऐसे प्रेमी जोड़ों को पकड़ कर राखी बंधवाने का कार्य करेंगी. रोहन ने कहा कि मुरादाबाद शहर की नहीं बल्कि मुरादाबाद जिले के छोटे-छोटे कस्बों में भी 20 टीमें लगाई गई हैं.
ये भी पढ़ें: New Income Tax बिल क्यों ला रही है केंद्र सरकार? अखिलेश यादव ने बता दी वजह!