Fashion

Monu Manesar News Monu Manesar Detained By Haryana Police


Monu Manesar News: हरियाणा स्थित नूंह में बीते दिनों हुए हिंसा के आरोपी मोनू मानेसर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. बताया गया कि मानेसर को बोलेरो और क्रेटा में आए पुलिसकर्मियों ने हिरासत में लिया. मानेसर को उस वक्त हिरासत में लिया गया जब वो मार्केट से जा रहा था. मानेसर को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दावा है कि राजस्थान पुलिस भी हरियाणा पुलिस के संपर्क में है.

मोनू मानेसर को हरियाणा पुलिस की सीआईए स्टाफ यानी क्राइम इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी ने हिरासत में लिया. मोनू मानेसर के खिलाफ हरियाणा में भी केस दर्ज है. फरवरी 2023 के एक केस में भी मामला दर्ज है.

नासिर- जुनैद हत्याकांड के बाद से फरार था मोनू मानेसर

आपको बता दें कि हरियाणा के भिवानी जिले में 16 फरवरी को राजस्थान के रहने वाले लोगों की 2 जली लाशें मिली थी. पुलिस जांच में पता चला था कि वो लाशें राजस्थान के गोपालगढ़ घाटमिका गांव के रहने वाले जुनैद और नासिर की थी. पुलिस इंवेस्टिगेशन में सामने आया था कि हरियाणा के कुछ गौरक्षकों ने मिलकर जुनैद और नासिर को किडनैप किया था. बाद में उन दोनों के शव भिवानी के लोहारू में एक बोलेरो में मिले थे. इस मामले में कई गौरक्षकों के नाम सामने आए थे. जिसमें से एक नाम मोनू मानेसर का भी था. हालांकि मोनू मानेसर ने एक वीडियो जारी कर इस घटना में अपना हाथ होने से इंकार कर दिया था.

चार्जशीट में मोनू मानेसर का नाम था शामिल

मामले को लेकर मृतकों के परिजनों की तरफ से मोनू समेत 5 लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करवाया गया था. राजस्थान पुलिस की तरफ से 8 आरोपियों की फोटो आरोपियों की फोटो भी जारी की गई थी. जिसमें मोनू मानेसर का नाम नहीं था. लेकिन काफी छानबीन के बाद पुलिस ने 6 जून को कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में मोनू मानेसर का नाम शामिल कर दिया. इसके बाद राजस्थान पुलिस के कागजों में मोनू मानेसर को फरार बताया गया था. तभी से पुलिस मोनू मानेसर की तलाश में जुटी हुई थी.  

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली से होगा हरियाणा कांग्रेस का फैसला? संगठन का तैयार हो रहा है खाका, ऐसे फंस सकता है पेंच



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *