Monsoon Tv Desi Jugaad Viral Of Protect Your Dth Lnbf To Watch Tv In Rainy Season
दुनियाभर में जुगाड़बाज लोगों की कोई कमी नहीं है, जो अपने हुनर से कई बार लोगों को जहां हैरान कर देते हैं. वहीं कई बार कुछ जुगाड़ से जुड़े वीडियो लोगों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही जुगाड़ से जुड़ी तस्वीर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है, जिसे देखकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. तस्वीर में देखा जा सकता है कि, बरसात में नो सिग्नल की समस्या से छुटकारा पाने के लिए एक शख्स ने गजब का जुगाड़ भिड़ाया है.
यहां देखें पोस्ट
Airtel DTH Customer care will be of ABSOLUTELY NO USE this monsoon, so here is the DESI JUGAAD to protect your LNBF. #AirtelDTH#Monsoonpic.twitter.com/8b4jhICnVC
— Narendar 🇮🇳 (@imtnarendar) June 28, 2023
वायरल हो रही इस अद्भुत जुगाड़ की तस्वीर में देखा जा सकता है कि, कैसे बरसात में मौसम साफ नहीं होने के कारण नो सिग्नल की समस्या से छुटकारा पाने के लिए एक शख्स ने अजीबोगरीब जुगाड़ भिड़ाया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस पोस्ट को शेयर किया गया है, जिसे लोग खूब देख और पसंद कर रहे हैं. यूं तो इंटरनेट पर एक से बढ़कर एक कमाल के जुगाड़ पोस्ट देखने को मिलते रहते हैं, लेकिन यह तो कमाल है.
इसी साल 28 जून को शेयर की गई इस तस्वीर में लोग गजब का देसी जुगाड़ देख सकते हैं. पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘इस मानसून में डीटीएच कस्टमर सर्विस बिल्कुल काम नहीं आएगी, इसलिए आपके एलएनबीएफ की सुरक्षा के लिए यहां एक देसी जुगाड़ है. वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि, कैसे शख्स ने बारिश से डिश एंटीना को बचाने के लिए उसे प्लास्टिक की बोतल से अच्छी तरह कवर कर दिया है.
ये भी देखें- पत्नी तान्या देओल के साथ बॉबी देओल का नाइट आउट