Monsoon Session Lak Sabha Speaker Om Birla Angy Says No To Sit On Chair Ann
Lok Sabha Speaker News: लोकसभा में मंगलवार हुई घटना से स्पीकर ओम बिरला नाराज हैं. नाराजगी जाहिर करने के लिए संसद भवन में होते हुए भी स्पीकर बिड़ला लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर नहीं बैठे. लोकसभा अध्यक्ष ने पक्ष और विपक्ष के सदस्यों से नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें अपने फैसले के बारे में भी बताया.
स्पीकर बिड़ला ने कहा कि जब तक सदन में अनुशासन बहाल नहीं होता है, वे अध्यक्ष के आसन पर नहीं जाएंगे. स्पीकर बिरला ने कहा उनके लिए सदन की गरिमा सर्वोच्च है. सदन में मर्यादा कायम करना सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि सदन में कुछ सदस्यों का व्यवहार सदन की उच्च परपराओं के विपरीत है.
मंगलवार को आसन की तरफ फेंके गए थे पर्चे
अपने निर्णय से स्पीकर बिरला ने दोनों पक्षों को अवगत करवा दिया है. आपको बता दें कि मंगलवार (1 अगस्त) को लोकसभा में विपक्ष के सदस्य नारेबाज़ी करते हुए ना केवल वेल में आ गए थे, बल्कि स्पीकर के आसन की तरफ पर्चे भी फेंके थे.