Monsoon Session: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा जारी, अमित शाह ने कांग्रेस पर किया पलटवार
<p style="text-align: justify;"><strong>Amit Shah Speech Lok Sabha: </strong>लोकसभा में विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा चल रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सदन में भाषण दे रहे हैं. इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भाषण के दौरान सदन में जोरदार हंगामा हुआ. मणिपुर हिंसा का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मणिपुर में वहां के लोगों की ही नहीं बल्कि भारत माता की हत्या की गई है. </p>
<p style="text-align: justify;">उनके इस बयान के बाद सत्ता पक्ष के सदस्यों ने खूब हंगामा किया. इस दौरान सदन में नारेबाजी भी हुई. बुधवार को संसद में राहुल गांधी ने कहा कि जब मैंने पिछली बार बात की थी तो शायद मैंने आपको परेशानी दी थी क्योंकि मैंने अडानी पर ध्यान केंद्रित किया था, शायद आपके वरिष्ठ नेता को दुख हुआ. उस दर्द का असर आप पर भी हुआ होगा. इसके लिए मैं आपसे माफी मांगता हूं, लेकिन मैंने सच बोला. आज बीजेपी के मेरे दोस्तों को डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज मेरा भाषण अडानी पर केंद्रित नहीं है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>राहुल गांधी के भाषण पर हंगामा</strong></p>
<p style="text-align: justify;">कांग्रेस सांसद ने कहा कि कुछ दिन पहले मैं मणिपुर गया था. हमारे प्रधानमंत्री आज तक (मणिपुर) नहीं गए क्योंकि उनके लिए मणिपुर हिन्दुस्तान नहीं. भारत एक आवाज है, भारत हमारी जनता की आवाज है, दिल की आवाज है. उस आवाज की हत्या आपने मणिपुर में की. इसका मतलब भारत माता की हत्या आपने मणिपुर में की. आपने मणिपुर के लोगों को मारकर आपने भारत की हत्या की है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>स्मृति ईरानी ने किया पलटवार</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इसपर बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी ने कहा कि भारत मां की हत्या की बात करने वाले कभी भी मेज नहीं थपथपाते. कांग्रेसियों ने बैठकर मां की हत्या के लिए मेज थपथपाई है. मणिपुर हमारे देश का अभिन्न अंग है. खंडित न था, न है, न कभी होगा. उन्होंने राहुल गांधी पर सदन के भीतर अभद्र इशारा करने का भी आरोप लगाया. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- </strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="गुजरात की इस लोकसभा सीट पर केजरीवाल की AAP बिगाड़ सकती है BJP का खेल, जानिए कैसे" href="https://www.abplive.com/elections/lok-sabha-election-2024-aap-claim-gujarat-bharuch-constituency-to-contest-against-bjp-six-time-mp-mansukh-vasava-seat-know-what-did-he-said-2470265" target="_self">गुजरात की इस लोकसभा सीट पर केजरीवाल की AAP बिगाड़ सकती है BJP का खेल, जानिए कैसे</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"> </p>
Source link