Monkey Entered The Sanctum Sanctorum Of Ram Temple, Security Personnel Got Worried, What Happened Next Was No Less Than A Miracle… – राम मंदिर के गर्भगृह में घुसा बंदर, सुरक्षाकर्मियों को हुई चिंता, फिर जो हुआ वो चमत्कार से कम नहीं…
Monkey enters into Garbhagriha: 22 जनवरी का दिन पूरे देश के लिए ऐतिहासिक था. यह दिन इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में हमेशा के लिए दर्ज हो चुका है. इस ख़ास दिन ही भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न हुई है. देश-विदेश के गणमान्य लोग इस खास दिन आकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई. प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्री राम मंदिर का दरवाजा सभी भक्तों के लिए खोल दिया गया है. लाखों भक्तगण भगवान राम के दर्शन करने के लिए रोज़ मंदिर आ रहे हैं. ऐसे में एक जबर्दस्त वाकया हुआ, जिसे सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है.
स्वयं हनुमान राम लला के दर्शन करने आएं
यह भी पढ़ें
श्री रामजन्मभूमि मंदिर में हुई एक सुंदर घटना का वर्णन शेयर किया गया है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट लिखा है. “आज सायंकाल लगभग 5:50 बजे एक बंदर दक्षिणी द्वार से गूढ़ मंडप से होते हुए गर्भगृह में प्रवेश करके उत्सव मूर्ति के पास तक पहुंचा. बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने देखा, वे बन्दर की ओर यह सोच कर भागे कि कहीं यह बन्दर उत्सव मूर्ति को जमीन पर न गिरा दे. परन्तु जैसे ही पुलिसकर्मी बंदर की ओर दौड़े, वैसे ही बंदर शांतभाव से भागते हुए उत्तरी द्वार की ओर गया. द्वार बंद होने के कारण पूर्व दिशा की ओर बढ़ा और दर्शनार्थियों के बीच में से होता हुआ, बिना किसी को कष्ट पहुंचाए पूर्वी द्वार से बाहर निकल गया.”
आज श्री रामजन्मभूमि मंदिर में हुई एक सुंदर घटना का वर्णन:
आज सायंकाल लगभग 5:50 बजे एक बंदर दक्षिणी द्वार से गूढ़ मंडप से होते हुए गर्भगृह में प्रवेश करके उत्सव मूर्ति के
पास तक पहुंचा। बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने देखा, वे बन्दर की ओर यह सोच कर भागे कि कहीं यह बन्दर उत्सव…
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) January 23, 2024
सुरक्षाकर्मी कहते हैं कि ये हमारे लिए ऐसा ही है, मानो स्वयं हनुमान जी रामलला के दर्शन करने आये हों.
दरअसल, राम मंदिर की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि एक बंदर बाहर से आकर सीधे गर्भगृह में घुस गया. सुरक्षाकर्मियों ने उसे ये सोचकर रोकना चाहा कि कहीं वो किसी को नुकसान ना पहुंचा दे. मगर हैरानी की बात है कि बंदर ने किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचाया और वो सीधे गर्भगृह से बाहर की ओर निकल आया. अब प्राण प्रतिष्ठा के अगले दिन मंदिर में कुछ ऐसा देखने को मिला है, जिसे जानकर हर किसी को हैरानी हो रही है. हर कोई हैरान है कि भला ये आज के समय में कैसे हो सकता है. इसे देखने के बाद हर कोई यही कह रहा है कि रामलला के दर्शन करने को हनुमान स्वयं पधारे हैं.
कई भक्तों ने इस घटना को भगवान राम से जोड़ कर देख रहे हैं. भक्तोंं का मानना है कि स्वयं हनुमान, प्रभु श्री राम के दर्शन करने आए हैं.