News

Monday Is The Last Day To File ITR, So Far More Than Six Crore Income Tax Returns Have Been Filed – ITR फाइल करने का सोमवार आखिरी दिन, अब तक छह करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल


ITR फाइल करने का सोमवार आखिरी दिन, अब तक छह करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल

नई दिल्ली:

वित्त वर्ष 2022-23 के लिए रविवार शाम तक छह करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल किए जा चुके थे. यह संख्या पिछले साल 31 जुलाई तक दाखिल किए गए आईटीआर के आंकड़े को पार कर गई है. वेतनभोगी वर्ग और ऐसे लोग जिन्हें अपने खातों का ऑडिट कराने की जरूरत नहीं है, उनके लिए आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है.

यह भी पढ़ें

आयकर विभाग ने ट्वीट किया, “30 जुलाई को शाम साढ़े छह बजे तक छह करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल किए जा चुके थे, जिसमें से 26.76 लाख आईटीआर रविवार को दाखिल किए गए.”विभाग ने कहा कि आईटीआर दाखिल करने के लिए फोन, लाइव चैट और सोशल मीडिया के जरिए करदाताओं की लगातार मदद की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day

दिल्ली सेवा बिल सोमवार को लोकसभा में पेश किए जाने की संभावना





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *