Monalisa News attack on Maha Kumbha Viral Girl Monalisa brother Indore MP
Maha Kumbha Viral Girl Monalisa: महाकुंभ में अपनी आंखों की वजह से वायरल हुई लड़की मोनालिसा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं. जहां पहले मोनालिसा को लोगों की वजह से कुंभ छोड़कर घर लौटना पड़ा. वहीं अब उनके परिवार पर हमले का दावा किया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में मोनालिसा दावा कर रही हैं कुछ लोगों ने उनके भाई पर हमला कर दिया. उन्होंने कहा कि कुछ लोग मेरे पास आए जबरदस्ती मेरे पास आए. मैंने फोटो खिंचवाने के लिए मना किया और चले जाने को कहा. उन्होंने कहा कि मुझे अब डर लगने लगा है कि कोई कुछ कर न दे.
‘मेरे भाई के साथ की मारपीट’
मोनालिसा ने कहा कि मेरे मना करने के बाद भी वो लोग मेरे पास आ गए. इतने में ही मेरे पापा वहां आ गए और उन्होंने पूछा कि लड़की के पास क्या कर रहे हो. इस दौरान मेरा भाई उनका मोबाइल लेने गया तो उन्होंने मिलकर मेरे भाई के साथ मारपीट की. मोनालिसा ने पत्रकार से कहा कि अगर हम इसकी शिकायत भी करें तो लोग हमें ही उलटा सुनाते हैं. हमारी सुनवाई कोई नहीं करता है.
‘कुंभ में किया परेशान’
ये पहली बार नहीं है जब मोनालिसा को लोगों ने परेशान किया है. इससे पहले कुंभ में लोगों ने मोनालिसा को इतना परेशना किया कि वे माला नहीं बेच पा रही थी और इसकी वजह से मोनालिसा कुंभ छोड़ वापस मध्य प्रदेश में अपने घर लौट आई. कुंभ में मोनालिसा की बहनों ने बताया कि मोनालिसा को लोग माला नहीं बेचने दे रहे थे. उसके साथ जबरदस्ती फोटो खिंचवाने की जिद करते थे. बहनों ने बताया कि कई लोग तो छुप-छुपकर मोनालिसा की तस्वीरें खींचते थे, जिससे वह असहज महसूस करती थी.
ये भी पढ़ें
राज्यपाल के मंगू भाई पटेल भोपाल में करेंगे ध्वजारोहण, सीएम मोहन यादव किस जिले में फहराएंगे तिरंगा?