Mohanlal apologises for L2 Empuraan Gujarat riots will remove Prithviraj Sukumaran kerala box office collection
L2 Empuraan: साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म एल2: एम्पुरान रिलीज होने के बाद विवादों में घिरता नजर आ रहा है. फिल्म के एक सीन में 2002 के गुजरात दंगों को जिस तरह के दिखाया गया है, उस पर फिल्म की आलोचना हो रही है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) के हस्तक्षेप के बाद मूवी के एक्टर मोहनलाल ने फेसबुक पर पोस्ट कर फैंस से मांफी मांगी है.
एक्टर मोहनलाल ने मांगी माफी
मोहनलाल ने कहा, “मुझे पता है कि एम्पुरान के निर्माण में कुछ राजनीतिक और सामाजिक विषयों को शामिल किया गया है, जो मेरे कई प्रियजनों को काफी खराब लगा. एक कलाकार के रूप में यह सुनिश्चित करना मेरा कर्तव्य है कि मेरी कोई भी फिल्म किसी भी राजनीतिक आंदोलन, विचारधारा या धार्मिक संप्रदाय के प्रति नफरत न फैले.” उन्होंने कहा, “मैं और एम्पुरान मूवी की पूरी टीम फैंस को हुई परेशानी के लिए मांफी मांगता हूं. हमने मिलकर फिल्म से ऐसे विषयों को हटाने का फैसला किया है.”
फैंस के प्यार से बड़ा कोई नहीं- मोहनलाल
एक्टर मोहनलाल ने कहा, “मैंने पछले चार दशकों से अपना फिल्मी करियर आप लोगों में से एक बनकर जिया है. आपका प्यार और विश्वास ही मेरी एकमात्र ताकत है. मेरा मानना है कि उससे बड़ा कोई मोहनलाल नहीं है.” हाल ही में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने एम्पुरान की स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे और इस मूवी की पूरी टीम का समर्थन करते हुए कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी को हर कीमत पर संरक्षित किया जाना चाहिए.
CBFC ने एम्पुरान में 17 बदलाव करने का आदेश दिया
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार CBFC ने मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म एल2: एम्पुरान में 17 बदलाव करने का आदेश दिया है. केरल में CBFC के कार्यालय ने फिल्म की समीक्षा कर टीम से फिल्म को एडिट करने को कहा. दक्षिणपंथी राजनीति की आलोचना और गुजरात दंगों के उल्लेख के कारण गरमागरम बहस का विषय बन गई है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आरोप लगाया कि फिल्म की बीजेपी की ओर से आलोचना करना संघ परिवार की असहिष्णुता का हिस्सा है.
यह भी पढ़ें- Non Veg Ban: नवरात्रि से पहले कहां- कहां लग गया मीट पर बैन! यूपी के अलावा कहां जारी हुआ आदेश