Mohan Yadav MP CM Participated in Rudrabhishek Programme Said Holy scriptures Geeta and Ramayana Sanatan culture In Budhni | ‘विदेशी मेहमानों को अब ताजमहल की प्रतिकृति देने की जरूरत नहीं, उन्हें गीता
Mohan Yadav News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को सीहोर जिले के बुधनी में पहुंचे. यहां उन्होंने जर्रापुर गांव में आयोजित रुद्राभिषेक कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने सनातन संस्कृति के पवित्र ग्रंथों का जिक्र करते हुए केंद्र की मोदी सरकार की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि आज हम ताजमहल की जगह विदेशी मेहमानों को सनातन संस्कृति के पवित्र ग्रंथ उपहार में देते हैं.
बुधनी तहसील के जर्रापुर में रुद्राभिषेक कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा, ”यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने दिल्ली में सरकार बनाई और इसके बाद दुनिया के अंदर आज हमारा मान और सम्मान बढ़ाया.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में अब विदेशी मेहमान भारत आते हैं, तो हम उन्हें ताजमहल नहीं, बल्कि गीता, रामायण और महाभारत जैसे पवित्र ग्रंथ देते हैं, जो हमारी सनातन संस्कृति और मूल्यों का वास्तविक परिचय कराते हैं.. pic.twitter.com/CVAwykzQrT
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) December 22, 2024
विदेशी मेहमानों को आज पवित्र ग्रंथ उपहार में देते हैं- मोहन यादव
उन्होंने आगे कहा, ”आज यहां जब विदेशी मेहमान आते हैं तो बहुत अच्छा लगता है. अब हमें विदेशी मेहमानों को ताज महल (प्रतिकृति) नहीं देनी पड़ती हैं. हम उन्हें अब पवित्र गीता, रामायण, महाभारत देते हैं. उन्हें सनातन संस्कृति के पवित्र ग्रंथ उपहार में देते हैं. जो हमारी सनातन संस्कृति और मूल्यों का वास्तविक परिचय कराते हैं. ये हमारे जानने समझने के लिए हजारों साल से अपने देश की पहचान थी.”
नाथ संप्रदाय को लेकर क्या बोले सीएम मोहन यादव
मध्य प्रदेश के सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ”नाथ सम्प्रदाय के अनुयायियों की ऊर्जा, तेज व तपस्या अप्रतिम है. आज सीहोर जिले के ग्राम जर्रापुर में आयोजित ‘आठ मान एवं 32 धूनी नाथ समागम समारोह’ में सहभागिता करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. नाथ संप्रदाय भारतीय सनातन धर्म की परंपरा के ध्वजवाहकों में से एक है.
उन्होंने आगे लिखा, ”राष्ट्रीयता की भावना से ओत-प्रोत नाथ संप्रदाय ने योग, साधना, सामाजिक सुधार एवं भक्ति के माध्यम से भारतीय सनातन संस्कृति को समृद्ध किया. नाथ संप्रदाय के गुरुओं का पुरुषार्थ एवं शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं और विश्वभर में भारतीय आध्यात्मिकता का प्रतीक बन कर सनातन धर्म का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.”
इस अवसर पर राजस्थान से पधारे विधायक महंत बालकनाथ योगी जी महाराज, महंत पीर योगी शेर नाथ जी महाराज एवं राज्यसभा सांसद बालयोगी उमेशनाथ जी महाराज, प्रदेश सरकार के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा जी, राज्यसभा सांसद बहन माया नारोलिया जी, सांसद दर्शन सिंह चौधरी जी सहित पूज्य संतसमाज एवं गणमान्य जन उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें:
Rajasthan: अवमानना पर जवाहर नवोदय स्कूल के प्रिंसिपल को HC से जारी हुआ वारंट, जानें पूरा मामला