Mohan Yadav MP CM congratulated players Poonam Rukmani Winning Gold Medals in National Games | नेशनल गेम्स में पदक जीतने पर CM मोहन यादव ने दी खिलाड़ियों को बधाई, बोले
CM Mohan Yadav Congratulated Players: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने पर बधाई दी है. सीएम डॉ. यादव ने उत्तराखण्ड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेल, 2025 के रोइंग प्रतियोगिता के लाइट वेट डबल स्कल्स इवेंट में मध्यप्रदेश की महिला खिलाड़ी रुक्मणि और पूनम के स्वर्ण पदक और रोइंग खेल के महिला-क्वाड्रापल इवेंट में संतोष यादव, खुशप्रीत, पूनम और रुक्मणि को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है.
एमपी के सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर कहा, ”भारत की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया. रुक्मणि और पूनम की इस उपलब्धि से पूरा प्रदेश गौरवान्वित है.”
सीएम ने की खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 38वें राष्ट्रीय खेल, 2025 के रोइंग प्रतियोगिता में पुरूषों के डबल स्कल लाइटवेट इवेंट में मध्यप्रदेश के प्रतिभाशाली खिलाड़ी सुशील और नितिन देओल के कांस्य पदक जीतने पर इन्हें भी बधाई दी. साथ ही इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
सीएम मोहन यादव ने NCC कैडेट्स को किया सम्मानित
इससे पहले मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव (Mohan Yadav) ने नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड 2025 में सम्मिलित NCC कैडेट्स को निवास स्थित समत्व भवन में सम्मानित कर शुभकामनाएं दीं. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट एक्स पर लिखा, ”युवाओं में राष्ट्रभक्ति, अनुशासन एवं समाज सेवा के गुणों का बीजारोपण करने में एनसीसी की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है. मेरे बच्चों, आप इसी उत्साह के साथ सदैव राष्ट्र एवं समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहिये.
सीएम ने ये भी कहा, ”आप सभी अपने कार्यों से प्रदेश और देश को गौरवान्वित करें, आपके सुखद और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं.” इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री उदय प्रताप सिंह, एनसीसी निदेशालय, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अतिरिक्त महानिदेशक, मेजर जनरल विक्रांत एम. दुमणे और अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें:
CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान, ‘माधव नेशनल पार्क बनेगा मध्य प्रदेश का 9वां टाइगर रिजर्व’