Mohan Singh Bisht Deputy Speaker Delhi Assembly BJP MLA To AAP To follow decorum
Delhi News: दिल्ली विधानसभा के डिप्टी स्पीकर एवं मुस्तफाबाद सीट से बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने आम आदमी पार्टी के विधायकों को सदन के नियमों का पालन न करने पर नसीहत दी है. डिप्टी स्पीकर ने गुरुवार (07 मार्च) को कहा कि AAP के विधायकों को विधानसभा की मर्यादा का पालन करना चाहिए.
मोहन सिंह बिष्ट ने मीडिया से बातचीत में कहा, “हमें सदन की मर्यादा को समझना चाहिए. यह हमारी बपौती नहीं है, बल्कि दिल्ली की जनता ने हमें चुना है, इस कारण हमें वहां पर जाना होता है. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री और सदन में नेता प्रतिपक्ष को अपने व्यवहार में बदलाव लाना चाहिए.”
सदन का समय बर्बाद करने पर सख्त कार्रवाई हो- मोहन बिष्ट
उन्होंने ये भी कहा, ”यदि कोई सदन के नियमों को नहीं मानता, जिन विषयों पर उन्हें जनता द्वारा चुना गया, उस पर वे बहस नहीं करना चाहते और सदन का समय बर्बाद करते हैं, तो निश्चित रूप से उन पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.” बीजेपी विधायक ने कहा, “आम आदमी पार्टी के विधायकों को दिल्ली की जनता ने समझा भी दिया है. दिल्ली के लिए जो निर्णय लेने थे, उन्होंने नहीं लिए, जिसके बाद जनता ने उन्हें समझा दिया.”
‘महिलाओं को समृद्ध बनाने की योजना को आगे बढ़ाएंगे’
आगामी 8 मार्च को महिला दिवस के दिन होने वाले कार्यक्रम को लेकर उन्होंने कहा, “महिलाओं को समृद्ध बनाने के लिए जो योजना बनाई गई है, उसे आगे बढ़ाने का काम होगा.” पंजाब में किसानों को हो रही परेशानी पर बीजेपी विधायक ने कहा, “वहां की सरकार ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया. उनके अंदर किसानों के लिए कुछ करने की क्षमता नहीं है. वह उनकी परेशानियों को जानने का प्रयास भी नहीं करती हैं.
केजरीवाल ने दिल्ली में लोगों को मूर्ख बनाया- मोहन सिंह बिष्ट
मोहन सिंह बिष्ट ने तंज कसते हुए आगे कहा, ”अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में लोगों को मूर्ख बनाया और पंजाब में भी ऐसा कर रहे हैं. पंजाब में किसानों के साथ राज्य का जो व्यवहार है, वह अशोभनीय है. सरकार के पास किसानों की समस्या और मांगों को सुनने की हिम्मत होनी चाहिए, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं करके बॉर्डरों को चारों तरफ से सील किया, जो बहुत दुखद है.”
ये भी पढ़ें: दिल्ली की महिलाओं के लिए खुशखबरी, इस दिन होगी महिला समृद्धि योजना की शुरुआत! जानें पूरी डिटेल्स