mohan bhagwat news Devkinandan Thakur reaction on statement of RSS chief on mandir and masjid | रामभद्राचार्य के बाद देवकीनंदन ठाकुर सरसंघचालक मोहन भागवत के बयान पर बोले
जगद्गुरू रामभद्राचार्य के बाद अब कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है प्रयागराज महाकुंभ में अपने शिविर का भूमिपूजन करने पहुंचे देवकीनंदन ठाकुर ने एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत की.
इस दौरान कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर भी बोले. उन्होंने कहा कि मोहन भागवत का बड़ा सम्मान करता हूं, इसलिए उनके बयान पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा लेकिन व्यक्तिगत रूप से देवकीनंदन ठाकुर का मानना है कि मथुरा और काशी समेत हमारे दूसरे मंदिर हमें मिलने ही चाहिए.
उन्होंने कहा कि अगर हम भगवान कृष्ण और भोलेनाथ के मंदिरों को नहीं बचा सके तो काहे के कथावाचक और काहे के सनातनी. हम अपनी भावनाएं बता रहे हैं कि जब तक हमारे मंदिर हमें नहीं मिल जाएंगे, तब तक कलेजे में लगी आग नहीं बुझ सकेगी. दूसरे धर्म के लोग अगर सौहार्द दिखाना चाहते हैं तो उन्हें खुद कहना चाहिए कि आप अपने मंदिर वापस ले लो. महाकुंभ में अपने मदिरों के मुद्दे को जोर शोर से उठाएंगे. भागवत के बयान पर कोई टिप्पणी नहीं लेकिन संघ से यह चाहेंगे कि वह हमारी बातों को सुने और भावनाओं को समझे.