News

Mohan Bhagwat Meeting With Yogi Adityanath Amid RSS And BJP Rift Buzz After Lok Sabha Election Result 2024


Mohan Bhagwat And Yogi Adityanath Meeting: लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन न कर पाने के बाद पार्टी लगातार आलोचना का शिकार हो रही है. यहां तक कि आरएसएस नेताओं ने भी इस पर टिप्पणियां कीं और चर्चा होने लगी कि आरएसएस और बीजेपी में दरार पड़ने लगी है. इन सब के बीच आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आज शनिवार (15 जून) को मुलाकात हो सकती है.

दरअसल मोहन भागवत इन दिनों गोरखपुर में हैं. सूत्रों के मुताबिक यह मीटिंग “शिष्टाचार मुलाकात” है, क्योंकि आरएसएस प्रमुख संघ के एक कार्यक्रम के लिए सीएम योगी के निर्वाचन क्षेत्र में हैं. यह मुलाकात मुख्यमंत्री के गोरखनाथ मंदिर में दर्शन के बाद हो सकती है.

क्यों अहम है मोहन भागवत और सीएम योगी की मुलाकात?

इस मुलाकात के मायने तब और बढ़ जाते हैं जब हाल ही में मोहन भागवत ने संघ के एक कार्यक्रम में राजनीतिक विभाजन और नकारात्मक चुनावी अभियान चलाने को लेकर आलोचना की. वहीं, आरएसएस के दिग्गज नेता इंद्रेश कुमार ने भी एक कार्यक्रम को दौरान अहंकार वाली टिप्पणी की, जिसके बाद संघ और बीजेपी में दरार पड़ने वाली खबरें चलने लगीं. ऐसे में संघ प्रमुख और यूपी सीएम की इस मीटिंग से विरोधियों को जवाब जरूर मिलेगा.

बीजेपी के टारगेट को लेकर भी हो रही आलोचना

इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने लिए 370 प्लस और एनडीए के लिए 400 पार का लक्ष्य रखा था. जिसका इस चुनाव में नकारात्मक प्रभाव पड़ा. इसके अलावा आरक्षण और संविधान के मुद्दे पर पार्टी बैकफुट पर नजर आई. वहीं, विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A को इसका फायदा मिला और उसने 230 सीटें जीत लीं. बीजेपी को बहुमत भी नहीं मिला और उसे 240 सीटों से संतोष करना पड़ा. हालांकि बीजेपी ने ये चुनाव गठबंधन में ही लड़ा था और एनडीए को पूर्ण बहुमत मिला. ऐसे में चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी और नीतीश कुमार की जेडीयू किंगमेकर बनकर सामने आए.  

ये भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष बनाने के लिए 10 फीसदी सांसद की जरूरत क्यों, कितना पावरफुल होता है लोकसभा में विपक्ष का नेता?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *