Mohammed Shahzad who attacked Saif, suspected to be a Bangladeshi Priyanka Chaturvedi targeted the center
Priyanka Chaturvedi targeted Home Minister Amit Shah: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी बांग्लादेशी है. उसका नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है. पुलिस के मुताबिक एक्टर के घर पर चोरी करने पहुंचा था.
आरोपी के बांग्लादेशी होने के बाद शिवसेना यूबीटी की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए सीमा की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं.
प्रियंका चतुर्वेदी ने साधा निशाना
शिवसेना यूबीटी की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, ” भारत के गृह मंत्री को शर्म आनी चाहिए कि उन्होंने हमारी सीमाओं को इतना असुरक्षित बना दिया है कि ये बांग्लादेशी न केवल अवैध रूप से प्रवेश करते हैं बल्कि शहर में अपराधों में भी शामिल होते हैं. उन्हें सीमा पार कराने में कौन मदद कर रहा है? उनके लिए दस्तावेज़ हासिल करना, नौकरी पाना और फिर जघन्य अपराधों में शामिल होना इतना आसान कैसे है?अन्य नेताओं को गद्दार कहने से पहले गृह मंत्री को यह जानना चाहिए कि अवैध आप्रवासन को रोकने में उनकी विफलता देशद्रोह का कार्य है. “
DCP दीक्षित गेडाम ने दी जानकारी
अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले पर मुंबई पुलिस के जोन 9 के DCP दीक्षित गेडाम ने कहा, “प्रथम दृष्टया आरोपी बांग्लादेशी है और अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के बाद उसने अपना नाम बदल लिया था. अभी उसने अपना वर्तमान नाम विजय दास रखा हुआ था. वो 5-6 महीने पहले मुंबई आया था. आरोपी एक हाउसकीपिंग एजेंसी में काम करता था. “
DCP दीक्षित गेडाम ने आगे कहा, “16 जनवरी को रात 2 बजे अभिनेता सैफ अली खान पर उनके घर पर हमला हुआ. बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया और एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है. आरोपी चोरी के इरादे से घर में घुसा था. आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा और पुलिस हिरासत की मांग की जाएगी, उसके बाद आगे की जांच की जाएगी. हमें संदेह है कि वो बांग्लादेशी मूल का है. उसके पास वैध भारतीय दस्तावेज नहीं हैं. “
50 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी पुलिस
गौरतलब है कि अभिनेता सैफ अली खान पर कथित तौर पर हमला करने के आरोप में रविवार तड़के ठाणे से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. पुलिस अब तक 50 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है. आरोपी को पकड़ने के लिए 35 टीमें लगाई गई थीं. 16 जनवरी को देर रात घर में घुसे हमलावर के हाथों अभिनेता सैफ अली खान घायल हो गए थे. वह खुद ही एक ऑटो में सवार होकर मुंबई के लीलावती अस्पताल पहुंचे थे, जहां उनकी सर्जरी की गई थी.