Modi Surname Case Randeep Surjewala First Reaction On Supreme Court Decision Rahul Gandhi Defamation Case | Modi Surname Case: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सुरजेवाला बोले
Haryana News: मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर फिलहाल रोक लगा दी है. जिसको लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा कि न्याय की जीत हुई है. लोकतंत्र के गलियारे में फिर सुनाई देगी सत्य की दहाड़. सुरजेवाला ने एक और ट्वीट कर लिखा कि बधाई हो INDIA. आज न्याय के चौखट पर सच्चाई की ताकत से, करोड़ों देशवासियों के हौसलों और उम्मीदों की जीत हुई.
‘संविधान के सच्चे रखवाले की जीत हुई’
सुरजेवाला ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि ‘डरपोक तानाशाह’ की लाख कोशिशों और साजिशों के बावजूद, देश के लोकतंत्र और संविधान के सच्चे रखवाले की जीत हुई. भाजपा के झूठ, लूट, नफरत और बंटवारे की राजनीति के खिलाफ, लगातार देश की आवाज बनकर गूंजने वाले राहुल गांधी जी, अब फिर से संसद में भी सच को बुलंद करेंगे. जो ये सोचते थे कि राहुल जी की संसद सदस्यता छीनकर और खुद संसद से भागकर, देश की आवाज दबा देंगे, उनके लिए एक बड़ा सबक है! अंधेरा लाख घना हो, सूरज की रौशनी को रोक नहीं सकता! हर अंधेरे से लड़ेंगे भी और जीतेंगे भी!
‘सच्चाई एवं न्याय की जीत’
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि राहुल गांधी जी पर मानहानि के मुकदमे में देश के उच्चतम न्यायालय ने जो न्यायपूर्ण फैसला दिया है वो स्वागत योग्य है. यह सच्चाई एवं न्याय की जीत है. सत्यमेव जयते – जय हिंद. उनके अलावा राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी राहुल गांधी की फोटो शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा है- सत्यमेव जयते!
‘BJP का षड्यंत्र आज विफल हुआ’
हरियाणा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी शैलजा ने भी मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को राहत मिलने पर ट्वीट कर लिखा कि सत्यमेव जयते! भाजपा का षड्यंत्र आज विफल हुआ, राहुल गांधी जी की सजा पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने रोक लगा दी है. यह सिर्फ राहुल जी की जीत नहीं, हर एक उस देशवासी की जीत है जिसने नफरत की बजाय मोहब्बत को चुना है.
यह भी पढ़ें: Haryana Violence: नूंह हिंसा को लेकर एक्शन मोड में पुलिस, 55 FIR दर्ज, 141 गिरफ्तार, तावडू में चला बुलडोजर