Modi Oath Ceremony Chirag Paswan statement on Narendra Modi conversation at tea party at PM residence
PM Modi Oath Ceremony: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार की शाम राष्ट्रपति भवन में लगातार तीसरी बार पद की शपथ लेंगे. इससे पहले उन्होंने 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित पीएम आवास पर चुनिंदा सांसदों के लिए चाय पार्टी आयोजित की थी. इसमें एलजेपी आर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान भी शामिल हुए. वहीं, इस आयोजन को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने कई ऐसी बातें हैं जो हम लोगों को बताई और जो हम लोग के सीखने भी जरूरी है. आज बहुत इनफॉर्मल बातचीत प्रधानमंत्री जी के साथ बैठकर हुई.
बिहार के कई सांसद रहे मौजूद
चिराग पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में पिछले 10 सालों से यह देश विकास की राह पर तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है. खास तौर पर हम जैसे युवा सांसदों को उनके अनुभव से सीखने की बहुत जरूरत है. उन्हीं का अनुभव का आज लाभ लेने हम लोग वहां गए थे. बता दें कि पीएम की इस चाय पार्टी में बिहार से नवनिर्वाचित सांसदों में ललन सिंह, गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, रामनाथ ठाकुर, जीतन राम मांझी और चिराग पासवान शामिल हुए.
VIDEO | Modi 3.0 Swearing-in Ceremony: “Under PM Modi’s leadership, the country has been moving forward at a fast pace for the last 10 years. Young MPs have a lot to learn from his experience. PM Modi taught us many things. It was a very informal discussion that we had today,”… pic.twitter.com/4L9QXp7IS7
— Press Trust of India (@PTI_News) June 9, 2024
पीएम के साथ कई मंत्री भी लेंगे शपथ
बता दें कि आज शाम (9 जून) को 7:15 बजे राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पीएम मोदी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी. शपथ ग्रहण समारोह की सारी तैयारियां भी पूरी हो गई हैं. उनके साथ भाजपा के कई नेता और सहयोगी दलों के कई सांसद भी आज मंत्रिपद की शपथ ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें: PM Modi Cabinet: बिहार के नेताओं के फोन की बजने लगी घंटी, चिराग सहित मोदी कैबिनेट में कौन-कौन होंगे शामिल?